रायपुर। कर्मा जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को भक्त कर्मा साहू विकास संघ, गुढियारी द्वारा प्रतिवषानुसार इस वर्ष भी भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए। बाजे-गाजे व डीजे के धुन के साथ निकलीं इस शोभायात्रा में श्रद्धालुगण, भक्ति के रस में झूमते- नाचते माता कर्मा के जयकारे लगाते रहे। वहीं यात्रा के लिए बनाये गए सुंदर रथ और आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया ।
भक्ति में झूमते दिखे श्रद्धालु, आकर्षक झांकियों ने मन मोहा ।
कर्मा जयंती पर जले 251 ज्योति कलश शहर जिला रायपुर साहू संघ द्वारा गुरुवार को भक्त माँ कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सुबह 10 बजे समाज द्वारा हवन पूजन कर कर्मा विद्या मंदिर रामसागर पारा में 251 ज्योति कलश प्रज्जवलित किया । इसके आलावा भगवान को खिचड़ी भोग लगाकर महाप्रसाद वितरण किया गया।
शहर जिला साहू संघ रायपुर द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव गुरुवार दिनांक 27 मार्च 2014 प्रातः 10:00 बजे कर्मा जामुन जी साहू छात्रावास रामसागर पारा रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया है । मां कर्मा जयंती महोत्सव के दिन प्रातः 10:00 बजे 201 मंगल ज्योति कलश उद्यापन तत्पश्चात अकरा बजे भव्य शोभायात्रा रामसागरपारा से तेलघानी तक जाएगी ।
भक्तिन माता राजिम के त्याग को लोग याद करते हैं।
राजिम की सांस्कृतिक ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक उपलब्धि के पीछे एक महान नारी का आत्मोत्सर्ग अनन्य सेवा भाव श्रम एवं साधना का फल जुड़ा हुआ है, भले ही इसे आज विस्मृत कर दिया गया हो अथवा जाति विशेष का कर्तव्य मान प्रबंधक वर्ग निश्चित हो गये हो पर जिस नारी ने निस्वार्थ भाव से अपना सब कुछ अर्पित कर दिया हो उसे नाम की कोई लालसा नहीं थी. उसने आराध्य का साथ मांगा था और अपना प्राणोत्सर्ग भी उन्हीं के श्री चरणों में किया था, आज भी अपने प्रिय भगवान के सामने इस सती की समाधि विद्यमान
रायपुर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ भक्त माता का राजिम जयंती महोत्सव का आयोजन सोमवार दिनांक 7 जनवरी 2019 को आयोजित किया गया है । प्रतिवर्ष के अनुसार इस साल भी वक्ता राजीव जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है । इस आयोजन के मुख्य अतिथि माननीय श्री भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, अध्यक्षता माननीय श्री ताम्रध्वज साहू जी, लोकनिर्माण पर्यटन धर्म व संस्कृति कैबिनेट मंत्री,