Sant Santaji Maharaj Jagnade
डोंगरगांव नगर से 7 किमी दूर खुर्सीपार मॉं कर्मा जयंती अंतर्गत रक्तदान व देहदान शिविर आयोजित हुआ। इस मौके पर विभिन्न समाजों के प्रमुखों को भी सामाजिक समरसता के लिए सम्मनित किया गया। सम्मान समारोह में विधायक दलेश्वर साहू, पुर्व विधायक खेदूराम साहू, प्रदेश संघ उपाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र साहू, जिलाध्यक्ष हुमन साहू जिला उपाध्यक्ष मदन साहू, सोनू साहू व विभा साहू सहित अन्य की मौजूदगी में रक्तदाताओं व देहदान दाताओं व सर्वसमाज प्रमुखो को सम्मानित किया गया।
तहसील साहू संघ डोंगरगांव, परिक्षेत्र खु जी व ग्राम साहू समाज खुर्सीपार के संयुक्त तत्वावधान में भक्त माता. कर्मा की जयंती समारोहका तहसील स्तरीय आयोजन ग्राम खुर्सीपार में 21 मार्च 2018 को किया जाएगा. इस कार्यक्रम में दलेश्वर साहू विधायक डोंगरगांव, भोलाराम साहू विधायक खु जी, खेदूराम साहू पूर्व विधायक डोंगरगांव, डा.निरेन्द्र साहू उपाध्यक्ष छ.ग. प्रदेश साहू संघ, हुमन साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ प्रमुख अतिथियों में शामिल होगें.
साहू समाज तहसील गुरूर द्वारा तहसील स्तरीय भक्त मां कर्मा की जंयती ग्राम कोलिहामार मे मनाया गया इस अवसर पर 14 जोंडो का सामूहिक आदर्श विवाह हुआ है. साथ ही कर्मा मंदिर का लोकार्पण भी किया गया. एवं स्वास्थ्य परिक्षण भी किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू एवं अध्यक्षता प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष विपीन साहू ने किया.
घुटकु में कर्मा जयंती और राम जन्मोत्सव कार्यक्रम
गरियाबंद महासमुंद सांसद चंदूलाल साहू पिछले दिनों ग्राम चुटकु नवापारा में आयोजित कर्मा जयंती और राम जन्मोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि माता कर्मा ने हमें सामाजिक समरसता का पाठ पढ़ाया है। इस दौरान साहू समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया गया। साहू ने कहा कि माता कर्मा ने सामाजिक समरसता के लिए और जातिवाद से मुक्ति दिलाने के जीवनभर संघर्ष किया।
महासमुंद साहू समाज व मां शारदा सत्संग महिला समूह द्वारा मा कर्मा जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय गंजपारा स्थित साहू बाड़ा में समाज के सैकड़ों लोग इस गरिमामय कार्यक्रम के सहभागी बने। संध्या शाम 4 बजे से मां कर्मा की छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। साढे 4 बजे से महिलाओं द्वारा भजनकीर्तन किया गया।