भक्तमाता कर्मा मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने कांडेकेला पहुंचे क्षेत्रीय सांसद चंदूलाल साहू ने साहू समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की पहचान समाज के इतिहास एवं महापुरूषों से होती है। उन्होंने कहा कि साहू समाज का इतिहास शानदार एवं गौरवपूर्ण रहा है। समाज के लोगों का लंबे समय से सपना था कि यहां पर माता कर्मा के मंदिर का निर्माण हो।
कर्मा जयंती पर दो ने देहदान और 12ने नेत्रदान की घोषणा की, नशे से दूर रहने का किया आग्रह भाटापारा में नगर साहू समाज ने 1000वीं कर्मा जयंती पर पहली बार माता की पालकी यात्रा निकाली नगर साहू समाज ने भक्त माता कर्मा की सहस्त्र जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर 351 कलश यात्रा के साथ प्रदेश में पहली बार आकर्षक पालकी में माता कर्मा की शोभायात्रा निकाली गई।
साहू समाज सिंघी के तत्वावधान में भक्त शिरोमणी कर्मा माता की जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपा मोती साहू उपाध्यक्ष जि.पं. थे. अध्यक्षता रामप्रताप साहू तहसील अध्यक्ष बागबाहरा, चैनू साहू, कलाराम साहू, लायकराम साहू, पुनीत राम साहू जिला मीडिया प्रभारी साहू संघ थे. अतिथियों ने कर्मा माता के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
फरफौद, ग्राम टूरीझर में तहसील साहू संघ के तत्वावधान में राजिम भक्तिन मां कर्मा जयंती का आयोजन रखा गया, जिसमें अतिथियों द्वारा मां कर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व श्रीफल फोड़कर कलश यात्रा निकाली गई. आतिशबाजी के साथ भ्रमण कराया भी गया. जिसका सभी जाति धर्म के लोगों ने अपने-अपने घरों के सामने आरती ऊतार कर श्रीफल भेंट किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चुन्नीलाल साहू विधायक खल्लारी थे.
आरंग, ग्राम भलेरा में साहू समाज परिक्षेत्र तामासिवनी के द्वारा कर्मा रथ का समापन एवं ग्राम साहू समाज द्वारा स्वागत एवं कर्मा जयंती का समारोह के मुख्य अतिथि धनेन्द्र साहू पूर्व मंत्री एवं विधायक अभनपुर, अध्यक्षता नेतराम साहू अध्यक्ष जिला साहू समाज रायपुर ने किया, विधायक श्री साहू ने उपस्थित ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मां शिरोमणी भक्त मां कम माता नारी स्वरूप मां देवी का अवतार थीं,