छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के तत्वावधान में साहू समाज की परम आराध्य देवी भक्त माता कर्मा जयंती समारोह दिनांक 06 अप्रैल 2013 दिन शनिवार को साइंस कालेज मैदान, रायपुर में आयोजित है ।इस अवसर पर प्रथम तल पर नवनिर्मित व्यवसायिक परिसर एवं मैरिज हाल का लोकार्पण किया जाना है एवं विशाल आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन छ. प्रदेश साहूसंघ एवं संत माता कर्मा आश्रम (शक्तिपीठ) समिति के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न होना है
झांसी की पावन धरती में आज लगग १००० वर्ष पहलेए बहुत ही सम्पन्न तैलकार रामशाह के यहां सम्वत् १०७३ के चैत्र कृष्ण पक्ष ११ को एक सुकन्या ने जन्म लिया। नामकरण की शुभ समाज की अमर ज्योति भक्त शिरोमणि . माता कर्मा बेला में पिता रामसाह ने अपना निर्णय सुनाया कि मेरे सत्कार्यों र्से मुझे बेटी मिली है इसलिए मैं उनका नाम कर्माबाई रखूंगा। चंद्रमा की सोलह कलाओं की तरह कर्मा बाई उम्र की सीढ़ियां पार कर गई। परिवार से धार्मिक संस्कार तो मिला ही था इसलिए बचपन से गवान श्रीकृष्ण के जन.पूजन आराधना में ही विशेष आनंद मिलता था।
कर्म बाई जी भगवान को बाल भाव से भजती थी. बिहारी जी से रोज बाते किया करती थी. एक दिन बिहारी जी से बोली - तुम मेरी एक बात मानोगे.
भगवान ने कहा- कहो ! क्या बात है?
कर्म बाई जी ने कहा- मेरी एक इच्छा है कि एक बार अपने हाथो से आपको कुछ बनाकर खिलाऊ.
डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रातापायली में भक्त माता कर्मा जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में तहसील साह संघ डोंगरगांव अध्यक्ष अमरनाथ साहू मुख्य अतिथी थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता परिक्षेत्रीय अध्यक्ष गणेश राम साहू ने की, विशेष अतिथी के रूप में जिला पंचायत सदस्य विभा साह, जिला साहू संघ के संगठन मंत्री अमरोतन साहू, तहसील संरक्षक भावदास साहू, जिला उपाध्यक्ष मदन साहू, चेतन साहू, खेलूराम साहू, मूलचंद साहू, हेमसिंग साहू, चुन्नी साहू, संरपंच राजकुमारी मारकंडे मौजूद थे।
रायपुर साहू समाज ने अपनी आराध्य देवी भगवान कृष्ण की भक्त माता कर्मा की 1001वीं जयंती श्रद्धा-उल्लास से मनाई। साहू समाज के प्रत्येक घर में पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। रामसागर पारा स्थित माता कर्मा मंदिर भी हजारों दीपों से जगमगा उठा। शहर के अनेक इलाकों में जयंती समारोह का आयोजन किया गया।