रायपुर शहर जिला साहू संघ के भक्त माता कर्मा परिक्षेत्र के डॉ. राजेन्द्र वार्ड के अमलीडीह के महात्मगाधी में कर्मा जयंती महोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया गया परिक्षेत्र के सभी 7 वार्डों से शोभा यात्रा के रूप में स्वाजाति बंधु एकत्र हुये इस अवसर पर अखिल भारतीय तैलीक साहू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मोती लाल साहू जी, शहर जिला साहू संघ के श्री शोभाराम साहू, महासचिव श्री रामलखन साहू जी,
रायपुर. शहर जिला साहू संघ द्वारा आज भक्त माता कर्मा की जयंती रामसागर पारा में हर्षोल्लास की साथ मनाया गया. इस मौके प्रातः 10 बजे से हवन पूजन के साथ 251 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित किया गया, तत्पश्चात समाज के नागरिकों द्वारा माता कर्मा की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा रामसागर पारा से राठौर चौक होते हुए तेलघानी नाका चौक पहुंची, जहां पर माता कर्मा, भगवान जग्गनाथ को खिचड़ी का भोग लगाया गया.
रायपुर। कर्मा जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को भक्त कर्मा साहू विकास संघ, गुढियारी द्वारा प्रतिवषानुसार इस वर्ष भी भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए। बाजे-गाजे व डीजे के धुन के साथ निकलीं इस शोभायात्रा में श्रद्धालुगण, भक्ति के रस में झूमते- नाचते माता कर्मा के जयकारे लगाते रहे। वहीं यात्रा के लिए बनाये गए सुंदर रथ और आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया ।
भक्ति में झूमते दिखे श्रद्धालु, आकर्षक झांकियों ने मन मोहा ।
कर्मा जयंती पर जले 251 ज्योति कलश शहर जिला रायपुर साहू संघ द्वारा गुरुवार को भक्त माँ कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सुबह 10 बजे समाज द्वारा हवन पूजन कर कर्मा विद्या मंदिर रामसागर पारा में 251 ज्योति कलश प्रज्जवलित किया । इसके आलावा भगवान को खिचड़ी भोग लगाकर महाप्रसाद वितरण किया गया।
शहर जिला साहू संघ रायपुर द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव गुरुवार दिनांक 27 मार्च 2014 प्रातः 10:00 बजे कर्मा जामुन जी साहू छात्रावास रामसागर पारा रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया है । मां कर्मा जयंती महोत्सव के दिन प्रातः 10:00 बजे 201 मंगल ज्योति कलश उद्यापन तत्पश्चात अकरा बजे भव्य शोभायात्रा रामसागरपारा से तेलघानी तक जाएगी ।