कर्म बाई जी भगवान को बाल भाव से भजती थी. बिहारी जी से रोज बाते किया करती थी. एक दिन बिहारी जी से बोली - तुम मेरी एक बात मानोगे.
भगवान ने कहा- कहो ! क्या बात है?
कर्म बाई जी ने कहा- मेरी एक इच्छा है कि एक बार अपने हाथो से आपको कुछ बनाकर खिलाऊ.
डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रातापायली में भक्त माता कर्मा जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में तहसील साह संघ डोंगरगांव अध्यक्ष अमरनाथ साहू मुख्य अतिथी थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता परिक्षेत्रीय अध्यक्ष गणेश राम साहू ने की, विशेष अतिथी के रूप में जिला पंचायत सदस्य विभा साह, जिला साहू संघ के संगठन मंत्री अमरोतन साहू, तहसील संरक्षक भावदास साहू, जिला उपाध्यक्ष मदन साहू, चेतन साहू, खेलूराम साहू, मूलचंद साहू, हेमसिंग साहू, चुन्नी साहू, संरपंच राजकुमारी मारकंडे मौजूद थे।
रायपुर साहू समाज ने अपनी आराध्य देवी भगवान कृष्ण की भक्त माता कर्मा की 1001वीं जयंती श्रद्धा-उल्लास से मनाई। साहू समाज के प्रत्येक घर में पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। रामसागर पारा स्थित माता कर्मा मंदिर भी हजारों दीपों से जगमगा उठा। शहर के अनेक इलाकों में जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
रायपुर सभ्यता और आदर्श के नित नए आयाम गढ़ने वाला छत्तीसगढ़ साहू समाज ने शुक्रवार को एक और मिसाल प्रस्तुत की। समाज की रजत जयंती पर 25 जोड़ों का आदर्श विवाह हुआ । साथ ही भक्त माता-कर्मा की जयंती मनाई गई। इस दौरान बारात और माता की भव्य शोभायात्रा भी निकली। समाज के पदाधिकारियों ने दूल्हादुल्हन सहित कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को कभी शराब नहीं पीने का संकल्प दिलाया।
सामाजिक समरसता के लिए सबका सम्मान होः विधायक
राजनांदगांव. डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खुर्सीपार नादिया मठ में भक्त माता कर्मा की तहसील स्तरीय जयंती व सम्मान समारोह मना। इस अवसर पर डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू ने कहा कि तहसील साहू संघ द्वरा इस कार्यक्रम में साहू समाज के अलावा अन्य समाज को भी आमत्रत कर सामाजिक समरसता सम्मान कर एक अच्छी पहल की है, सामाजिक समरसता के लिए सबका सम्मान हो ऐसा कार्य करना होगा।