हम मां कर्मा की संतानः चंद्रशेखर । मैनपुर साहू समाज के माता कर्मा जयंती कार्यक्रम में समाज के लोगों का सम्मान ।
मैनपुर माता कर्मा हजार बरस पहले नारी शक्ति के उत्थान के लिये जो कार्य किया है आज उनके कार्यों को हमारे समाज के नारी आत्मसात करें, हम माता कर्मा के संतान है और उसके संदेश को जन जन तक ले जाना है। पानी बचाने के लिये, बेटी बचाने के लिये कार्य करने की जरूरत है।
पिथौरा, ग्राम पोटापारा में पिथौरा साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी थे. अध्यक्षता चुन्नीलाल साहू अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने की. विशेष अतिथि लक्ष्मण साहू उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू समाज संघ, गंगा प्रसाद साहू सदस्य न्याय प्रकोष्ठ छग साहू संघ, पुष्पराज गजेंद्र, मनमीत छाबड़ा विधायक प्रतिनिधि, तुलाराम साहू अध्यक्ष तेंदुकोना परिक्षेत्र, श्रीमती कौशिल्या ठाकुर सरपंच,
प्रतीवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी मंगलवार दिनांक 5 अप्रैल 2016 को बरौदा विधान नगर रायपुर छत्तीसगढ़ मैं भक्त माता कर्मा देवी जयंती समारोह का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष माननीय श्री देवजी भाई पटेल विधायक धरसीवा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्षता माननीय श्रीमती विद्या देवी साहू उपाध्यक्ष प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़, माननीय श्री शोभा राम साहू पूर्व अध्यक्ष शहर जिला साहू संघ रायपुर,
बिरगांव में दिनांक 19 अप्रैल 2015 रविवार सुबह 9:00 बजे संत शिरोमणि भक्त माता कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया है । प्रतिवर्ष मां कर्मा जयंती आयोजन साहू समाज विकास समिति बिरगांव द्वारा बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ किया जाता है । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रिपुसूदन साहू, युवा अध्यक्ष राष्ट्रीय तैलिक संघ, अध्यक्ष विपिन साहू प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, विशिष्ट अतिथि मोतीलाल साहू उपाध्यक्ष अखिल भारतीय तेली महासभा,
प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी साहू संघ जिला कोरिया माता कर्मा जयंती महोत्सव बड़े धूमधाम से रविवार दिनांक 12/04/2015 स्थान सरस्वती शिशु मंदिर पटना आदर्श चौक के प्रांगण में मनाने जा रही है । कार्यक्रम का स्वरूप दोपहर 12:00 बजे से शोभायात्रा तो बजे से माता कर्मा की पूजा-अर्चना 3:00 बजे से समाज के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 4:00 बजे सामूहिक भोजन 5:00 बजे से उद्बोधन होगा ।