अण्डा ग्राम डौकीडीह (ओटेबंद परिक्षेत्र) में कर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। कलश यात्रा निकालकर गांव का भ्रमण किया गया। भक्त माता कर्मा की महाआरती की गई। मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री रमशीला साहू थीं। अध्यक्षता दीपक ताराचंद साहू अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड ने की।
तेंदुकोना विगत दिनों माता कर्मा के सहसत्राब्दी जयंती के अवसर पर ग्राम कौंसरा में निर्मित माता कर्मा मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ, जिसमें साहू समाज तेन्दूकोना परिक्षेत्र की ओर से माता कर्मा की मूर्ति प्रदान की गई. साथ ही साहू समाज तेन्दूकोना परिक्षेत्र के त्रैवार्षिक अधिवेशन में चुनाव का कार्यक्रम भी हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि चुन्नीलाल साहू विधायक खल्लारी थे.
तंदूकोना ग्राम कौंसरा में माता कर्मा के एक हजारवी जयंती के अवसर पर ग्राम कौंसरा में निर्मित माता कर्मा मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। जिसमें साहू समाज तेंदूकोना परिक्षेत्र की ओर से माता कर्मा की मूर्ति प्रदान की गई। साथ ही साहू समाज तेंदूकोना परिक्षेत्र के त्रैवार्षिक अधिवेशन में चुनाव का कार्यक्रम भी हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपिव प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं खल्लारी विधायक चुन्नीलाल साहू थे।
हम मां कर्मा की संतानः चंद्रशेखर । मैनपुर साहू समाज के माता कर्मा जयंती कार्यक्रम में समाज के लोगों का सम्मान ।
मैनपुर माता कर्मा हजार बरस पहले नारी शक्ति के उत्थान के लिये जो कार्य किया है आज उनके कार्यों को हमारे समाज के नारी आत्मसात करें, हम माता कर्मा के संतान है और उसके संदेश को जन जन तक ले जाना है। पानी बचाने के लिये, बेटी बचाने के लिये कार्य करने की जरूरत है।
पिथौरा, ग्राम पोटापारा में पिथौरा साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्रीमती रूपकुमारी चौधरी थे. अध्यक्षता चुन्नीलाल साहू अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने की. विशेष अतिथि लक्ष्मण साहू उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहू समाज संघ, गंगा प्रसाद साहू सदस्य न्याय प्रकोष्ठ छग साहू संघ, पुष्पराज गजेंद्र, मनमीत छाबड़ा विधायक प्रतिनिधि, तुलाराम साहू अध्यक्ष तेंदुकोना परिक्षेत्र, श्रीमती कौशिल्या ठाकुर सरपंच,