Sant Santaji Maharaj Jagnade तहसील साहू समाज धमतरी ने भव्य रैली निकालने का फैसला लिया साहू समाज मनाएगा माता कर्मा जयंती 26 को
नगर के बांसपारा स्थित भक्त माता कर्मा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को तहसील साहू समाज के पदाधिकारियों की बैठक आगामी 26 मार्च को होने वाले महत्वपूर्ण कार्यक्रम तहसील स्तरीय मां कर्मा जयंती महोत्सव की तैयारी को लेकर संपन्न हुई।
जयंती भक्त मां कर्मा जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई, पुराने कृषि उपज मंडी में हुआ मुख्य कार्यक्रम युवा मां कर्मा का ध्वज थामकर जयकारे लगाते बाजे-गाजे की धुन पर थिरकते रहे
भक्त मां कर्मा जयंती महोत्सव पर तहसील साहू समाज ने शहर में 1001 कलश की शोभायात्रा निकाली। इसमें 8 परिक्षेत्रों के 134 गांवों के सैकड़ों समाजजन शामिल छुए। इस दौरान समाजजनों में काफी उत्साह देखा गया। बसपारा स्थित साहू छात्रावास परिसर में स्थापित भक्त मां कर्मा की प्रतिमा की समाजजनों द्वारा पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद गाजे-बाजे के साथ शहर में कलश शोभायात्रा निकाली गई ।
प्राचीन काल की बात है, सात भाईयों की एक बहन थी, जिसका नाम था कर्मा भाई । वह भगवान श्री कृष्ण जी की भक्ति में मग्न व लीन रहने वाली भयितन थी । उसको केवल भगवान श्री कृष्ण के अलावा जीवन में कुछ पाने की चाहत नहीं थी। यहीं यात भाईयों के मन में हमेशा खटका था और फर्गा माता पर उलटा-सीधा आरोप लगाकर उसे बहुत प्रताड़ित करते थे । लेकिन में कम प्रताड़ित होकर भी भगवान श्री कृष्ण की भक्ति को नहीं छोड़ी ।
जय जय कर्मा माता, जय जय कर्मा माता ।
तेरी कथा सुखदायी, सतमारग है प्रदाता ।।
जय जय कर्मा माता, जय जय कर्मा माता.
चैत्र कृष्ण एकादशी जन्मी, कुल का नाम जगायी ।
रामशाह की दुलारी बेटी, कर्मा नाम कहायी ।।
कार्यक्रम : जिला साहू समाज का राजिम महोत्सव, परिचय सम्मेलन संपन्न । समाज को प्रगतिशील बनाएं : साहू ।
जिला साहू संघ महासमुंद के तत्वावधान और तहसील साहू संघ, परिक्षेत्र, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ व अन्य वरिष्ठों के सहयोग से बागबाहरा स्थित साहू छात्रावास राजिम महोत्सव, युवक- युवती परिचय सम्मेलन एवं पत्रिका विमोचन लालपुर में संपन्न हुआ ।