साहू (तेली) समाज जनकल्याण संस्था, दिशा-ऐरोली गुप्ता युवा फाउन्डेशन तेली समाज
रविवार दिनांक ३१ मार्च २०१९ माता कर्मा जयंती-वैश्य समाज महासम्मेलन (होली मिलन) २०१९ भक्त शिरोमनि माता कर्मा देवी के आशिर्वाद एवम् समाज के परस्पर सहयोग से माता कर्मा देवी की १००३वी जयंती पर पूजा तथा महाप्रसाद, होली महासम्मेलन का आयोजन किया गया है।
भक्त माता कर्मा की 1003 जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। रायपुर जिला साहू समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी,गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी श्री विपिन साहू जी प्रदेश अध्यक्ष साहू संघ ,डा ममता साहू राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष, श्रीमती सरिता साहू राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष,श्री मेघराज साहू जी जिला अध्यक्ष सहित हजारों लोग उपस्थित थे।
जुलवानिया 31 मार्च माँ कर्मा देवी जयंती आमंत्रण. तेली साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की 1003 वी जयंती के अवसर पर मां कर्मा राधा कृष्ण मंदिर के भूमि पूजन का शुभ अवसर आया है. इस अवसर पर सभी को सपरिवार सादर आमंत्रित किया हैं. दिनांक 31 मार्च 2019 रविवार स्थान - मां कर्मा मांगलिक भवन साहू समाज धर्मशाला जुलवानिया.
बालोद तहसील साहू संघ की मासिक बैठक स्थानीय साहू सदन मुरार पारा में हुई। बैठक में कम जयंती समारोह तहसील स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया। बालोद तहसील के आठ परिक्षेत्रओं में तहसील स्तरोय कमां जयंती मनाने की परंपरा अनुसार प्रत्येक परिक्षेत्र में बारी-बारी से रखी जाती है। इस बार तहसील स्तरीय कमां जयंती एवं आदर्श विवाह परिक्षेत्र ग्राम मंगलतराई में मनाया जाएगा ।
मां कर्मा जयंती महोत्सव बालोद । जिले के ग्रामों में ग्रामीण साहू समाज व्दारा अप्रैल को मां कर्मा जयंती महोत्सव मनाया जाएगा। कार्यक्रम जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में मनाया जाएगा । इस दौरान ग्रामों में साह समाज दारा माँ कमां की पूजाअर्चना के बाद ग्राम में कलश यात्रा निकालने के साथ ही रंगोली, कलश सजाओ सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।