युवा कर्मा सेना इंदौर एवं कर्मा फाउंडेशन इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में आज दशहरा मिलन समारोह एवं गरबा महोत्सव संपन्न हुआ । इस अवसर पर युवा कर्मा सेना इंदौर द्वारा समाज में पिछले कई वर्षों से अपने अमूल्य योगदान एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए सकल पंच साहू समाज इंदौर की पूर्व कार्यकारिणी का सम्मान शाल, श्रीफल एवं प्रतिक चिन्ह देकर किया गया ।
जिसमे शाम 4 बजे ग्राम चाका से वाहन रैली गटारघाट कटनी मे समापन हुआ शाम 5 बजे से साहू धर्मशाला से विभिन्न जीवन्त छाकीया शहर के प्रमुख मार्गो से आजाद चौक शेर चौक झण्डा बजार गर्ग चौराहा गोल बजार शुभषचौक कोतवाली थाना मिशिन चौक और साहू धर्म शाला मे समापन हुआ कार्यक्रम मे जगह जगह स्वागत व स्वल्पा हार की व्यवस्था रही झांकीया मोहक दृश्य रही
जालौन उरई कोंच चैराहा स्थित साहू समाज के रामजानकी मंदिर परिसर में जनपद जालौन के साहू समाज द्वारा भक्त शिरोमणी 108 मां कर्मा देवी का 1002 वां जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन कर हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया । तथा इस अवसर पर कवि सन्तोष कुमार साहू, संजू साहू गोपी साहू, मानिक साहू, दयाराम साहू, हरीशंकर साहू, हिमान्शु साहू, लौकेन्द्र साहू, श्रीराम साहू, राजेन्द्र खेरे वाले, रोहित साहू ,
करौंदी (शहपुरा) - साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी साहू की १००२ वीं जयंती समारोह 13 मार्च 2018 पापमोचनी एकादशी को मनाने हेतु शिवशक्ति चौक (चौगान) करौंदी में सामाजिक बैठक आयोजित की गई । जिसमें साहू बाहुल्य ग्राम करौंदी,बांकी, बरगांव, बिलगांव, कंचनपुर के स्वजातीय बंधु उपस्थित हुए ।
अभिनेता देवेंद्र बने फिल्म प्रकोष्ठ के अध्यक्ष झिरिया तेली साहू समाज विदर्भ प्रदेश की कार्यकारिणी मंडल की बैठक बीते दिनों नागपुर सीताबड़ी के जगत सभागृह में हुई। बैठक में झिरिया तेली साहू समाज । विदर्भ प्रदेश की कार्यकारिणी मंडल ने सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ी फिल्म के सुपरस्टार अभिनेता देवेंद्र साहू राजनांदगांव को फिल्म प्रकोष्ठ का केंद्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया ।