सम्मान पत्र फिल्म अभिनेत्री अनिकृति चौहान छत्तीसगढ़ी फिल्म में सबसे व्यस्तमय एवं सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री अनिकृती चौहान जिन्होने भक्त कर्मा माता के जिवनी पर बनी हिन्दी फिल्म 'भक्त माँ कर्मा ' में माता कर्मा का किरदार अदा आरंभ से अंतिम तक किया है ।
बेमेतरा. ग्राम पाहंदा और भटगांव में साहू समाज की ओर से कर्मा जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बेमेतरा जिला पंचायत अध्यक्ष कविता साहू और विशिष्ट अतिथि पूर्व दुर्ग जिला पंचायत सदस्य ललिता साहू, पार्षद लक्ष्मी साहू, परिक्षेत्रीय इकाई साहू संघ पाहंदा अध्यक्ष छोटूराम साहू,
भक्त माता कर्मा केवल साहू समाज के लिए नहीं अपितु सर्व समाज के लिए पूज्यनीय :- श्रीमती कविता साहू अध्यक्ष जिला पंचायत बेमेतेरा
बेमेतरा 09 अप्रैल 2018 :- बेरला विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम देवरी में ईकाई अध्यक्ष साहू समाज एवं समस्त पदाधिकारीगण साहू समाज एवं ग्रामवासी देवरी के नेतृत्व में कर्मा जयंती आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भक्त मॉ कर्मा की तैलीय चित्र पर पुष्प माता अर्पित कर श्रद्धा के साथ दीप प्रज्वलित एवं भक्त मॉ कर्मा की आरती कर अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
समाज के प्रतिभावान बच्चे एवं गरीब परिवार को साहू समाज की ओर से सहयोग दिया जाना चाहिए :- श्रीमती कविता साहू
बेमेतरा 05 अप्रेल 2018 :- बेरला विकासखण्ड के ग्राम जामगांव में साहू समाज की ओर से भक्त मॉ कर्मा जयंती आयोजन किया गया । सर्वप्रथम भक्त मॉ कर्मा की तैलीय चित्र पर पुष्प माता अर्पित कर श्रद्धा के साथ अतिथियों के द्वारा भक्त मॉ कर्मा की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
बेमेतरा 14 अप्रेल 2018 :- बेरला विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम बैजलपुर में 12 अप्रैल 2018 को परिक्षेत्रीय साहू संघ एवं ग्रामीण साहू, समस्त पदाधिकारीगण बैजलपुर तथा साहू समाज के नेतृत्व में कर्मा जयंती आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मंदिर में भक्त मॉ कर्मा की पुष्प माता अर्पित कर श्रद्धा के साथ दीप प्रज्वलित एवं भक्त मॉ कर्मा की आरती कर अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।