संतमाता कर्मा की 1003 वीं जयंती पर कर्मा समिति के दुवारा 27वे बार आदर्श विवाह का आयोजन किया गया जिसमे 17 जोड़े परिणय सूत्र बंधे, इस अवसर निशुल्क चिकित्सा शिविर श्री बालाजी हास्पिटल टिकरापारा के दुवारा लगाया गया था । सभी नवदम्पतियो को भ्रूण हत्या न करने हेतु 8 वा वचन दिलाया गया । तथा एक - एक पेड़ भेट कर उन्हे पुत्र की भाँति सार - सँभाला करने का नियेदन किया गया ।
शाहपुर में धूमधाम से कर्मा जयंती महोत्सव मनाया गया।सवर्प्रथम माँ कर्मा की पूजा की गई। बच्चों द्वारा नृत्य, गायन, व म्यूजिक के माध्यम से कई रंगारंग प्रस्तुति दी गई। सभी अतिथियों ने संबोधित किया।इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष किशोर साहू-भोपाल,मुंबई से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमन साहू,प्रदेश अध्यक्ष-कल्पना वात्री(भोपाल) ,गिरीश साहू-राष्ट्रीय संगठन मंत्री(गांगीवाड़ा) ,
भक्त शिरोमणि माँ कर्मा देवी जंयती समारोह एवं राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन छात्र प्रकोष्ठ सम्मेलन शाहपुर जिला बैतुल (म.प्र.) । माँ कर्मा देवी की 1002 वीं जयंती के शुभ अवसर पर साहू समाज संगठन जिला बेतुल शाहपुर द्वारा माँ कर्मा जयंती का आयोजन किया जा रहा हैं। इस अवसर पर कार्यकम् मे सबको सहपरिवार सदर आमंत्रित किया गया है ।
बेगूसराय तैलिक साहू समाज - पिछले 35 वर्षों से विधान परिषद् में तैलिक साहू समाजको भागीदारी मिलती रही है लेकिन 2018 में इस समाज को इससे वंचित कर दिया गया । लोकसभा में हमारे समाज का एक भी प्रतिनिधि नहीं है । इस बात से तैलीय साहू समाज में आक्रोश है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा । हम चुप नहीं बैठ सकते। जो राजनीतिक पार्टी हमारी जाति को चुनाव में टिकट देगी उसे ही वोट दिया जाएगा ।
नवापारा-राजिम। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की अध्यक्ष ममता साहू की मौजूदगी में साहू समाज की महिलाओं की बैठक आयोजित की गई।इस अवसर पर ममता साहू ने भक्तिन माता राजिम की जयंती धूमधाम से मनाने और समाज की महिलाओं को एकजुट होकर काम करने की बात कही।