भोपाल मां कर्मा देवी भवन, जिला साहू समाज की कार्यकारिणी एवं दानदाताओं की बैठक हुई। इसमें पिछले दिनों हुए समाज के परिचय सम्मेलन से बची हुई धनराशि का उपयोग समाज ने भवन निर्माण कार्य में करने की जानकारी दी गई । बैठक में परिचय सम्मेलन व भवन निर्माण में किए गए व्यय का विवरण प्रस्तुत कर दानदाताओं से मिली राशि व इस बारे में की गई घोषणाओं की भी जानकारी दी ।
साहू समाज रीवा - हर्षोल्लास से 1001 वीं दिव्यशक्ति माँ कर्मा जयंती मनाई गई सर्व प्रथम सिलपरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित साहू समाज की जमीन में धर्मशाला निर्माण हेतु सुबह 9.39 बजे भूमि पूजन एवं हवन किया गया । साहू समाज रीवा के तत्वाधान में साहू समाज कार्यालय तुलसी चौरा तैलप नरेश धार सिंह, दानवीर भामाशाह, दिव्यशक्ति माँ कर्मा की झांकी सजा कर शोभा यात्रा निकाल कर दिव्यशक्ति माँ कर्मा की 1001 वीं जयंती मनाई गई ।
रायपुर साहू समाज, दि. 8 मार्च । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुज प्रहलाद मोदी नियमित विमान से आज संध्या रायपुर पहुंच रहे हैं । वे रायपुर शहर जिला साहू संघ द्वारा 29 अप्रैल रविवार को आयोजित भामाशाह जयंती एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि होंगे ।
करौंदी साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी साहू जी की १००२ वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई । इस मौके पर शिवशक्ति चौक करौंदी में सभी स्वजातीय जन एकत्र होकर सबसे पहले मां कर्मा और जगन्नाथ स्वामी की आरती की गई | तत्पश्चात कलश यात्रा एवं वाहन रैली के साथ जुलूस निकाला गया ।
करौंदी साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी साहू जी की १००२ वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई । इस मौके पर शिवशक्ति चौक करौंदी में सभी स्वजातीय जन एकत्र होकर सबसे पहले मां कर्मा और जगन्नाथ स्वामी की आरती की गई | तत्पश्चात कलश यात्रा एवं वाहन रैली के साथ जुलूस निकाला गया ।