क्षेत्रीय साहू समाज शहपुरा के तत्वाधान में भक्त शिरोमणि माँ कर्मा देवी जयंती समारोह 2022 स्थानः टाऊन हॉल, शहपुरा (भिटौनी) दिनॉक: 28 मार्च 2022, दिन - सोमवार दोप. 01 बजे से मुख्य अतिथि मान.प्रभात साहू जी पू.महापौर नःनिगम जबलपुर, पूर्व अध्यक्ष महाकौशल वि.प्राधिकरण, वरिष्ठ अतिथि मान. वीरेन्द्र साहू जी सचिव - जिला साहू समाज जबलपुर, मान. कैलाश साहू जी,
अकोला येथे साहू तेली समाज द्वारा आयोजित माॅ कर्मा जयंती उत्सव व महाप्रसाद कार्यक्रम आय एम हॉल मध्ये संपन्न झाला. यावेळी समाजातील विविध संघटनांचे मान्यवर तसेच राज्य तेली समाज समन्वय समितीचे अध्यक्ष प्राचार्य प्रकाश डवले सर, सरचिटणीस प्रशांत शेवतकर सर , जिल्हा परिषद अकोला चे माजी अध्यक्ष आदरणीय बालमुकुंदजी भिरड , प्रतिष्ठित नागरिक रमेशजी गोतमारे, श्रीजी ट्यूशन क्लासचे संचालक अनीलजी वानखडे, माजी मनपा गटनेता योगेशजी गोतमारे, प्राध्यापक विजयजी थोटांगे, प्रा विकासजी राठोड,
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष होंगे हेलीकॉप्टर से होशंगाबाद रवाना
जबलपुर। भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त एवँ साहू समाज की आराध्य देवी कर्मा माई की जयंती के अवसर पर पालकी यात्रा निकाली जा रही जिसका शुभारंभ साहू धर्मशाला गढ़ाफाटक में विराजित भगवान जगन्नाथ स्वामी के समक्ष पूजन अर्चन के साथ हुआ ।
भोपाल जिला साहू समाज द्वारा समाज की आराध्य मां कर्मादेवी की 1006 वीं जयंती पर 27 मार्च को वाहन रैली निकाली जाएगी । रैली जिला साहू समाज के 12 दफ्तर जवाहर चौक स्थित कार्यालय से प्रारंभ होकर स्मार्ट सिटी सड़क, नानके पेट्रोल पंप, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, बोर्ड आफिस चौराहा, एमपी नगर, होते हए दशहरा मैदान गोविंदपुरा पहचेंगी । साहू समाज के जिला अध्यक्ष रवींद्र साहू झूमर ने बताया कि रैली मार्ग पर स्वागत द्वार बनाए जाएंगे ।
राजिम - वैश्विक महामारी कोरोंना की भयावह स्थिती को देखते हुए इस वर्ष साहू समाज की आराध्य देवी संत माता कर्मा जयंती को घरों में मनाने की अपील करते हुए जिला साहू संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि कोरॉना महामारी अब एकदम भयावह स्थिति में पहुंच गया है इसलिए साहू समाज के सभी समाजिक सम्मेलन एवम जयंती कार्यक्रम को स्थगित करना अच्छा रहेगा.