भोपाल जिला साहू समाज द्वारा समाज की आराध्य मां कर्मादेवी की 1006 वीं जयंती पर 27 मार्च को वाहन रैली निकाली जाएगी । रैली जिला साहू समाज के 12 दफ्तर जवाहर चौक स्थित कार्यालय से प्रारंभ होकर स्मार्ट सिटी सड़क, नानके पेट्रोल पंप, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, बोर्ड आफिस चौराहा, एमपी नगर, होते हए दशहरा मैदान गोविंदपुरा पहचेंगी । साहू समाज के जिला अध्यक्ष रवींद्र साहू झूमर ने बताया कि रैली मार्ग पर स्वागत द्वार बनाए जाएंगे ।
राजिम - वैश्विक महामारी कोरोंना की भयावह स्थिती को देखते हुए इस वर्ष साहू समाज की आराध्य देवी संत माता कर्मा जयंती को घरों में मनाने की अपील करते हुए जिला साहू संघ के अध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि कोरॉना महामारी अब एकदम भयावह स्थिति में पहुंच गया है इसलिए साहू समाज के सभी समाजिक सम्मेलन एवम जयंती कार्यक्रम को स्थगित करना अच्छा रहेगा.
ब्यावर साहू समाज द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की 1004 वी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से ब्यावर के साहू वाटिका में 125000 बत्तियों से महाआरती करके मनाई गई। साहू समाज द्वारा प्रतिवर्ष मां कर्मा बाई की जयंती इसी प्रकार मनाई जाती है वह आगे भी प्रतिवर्ष मनाई जाएगी । महाआरती के पश्चात सभी साहू समाज के समाजबंधुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
उत्तर प्रदेश बरुआसागर । उत्तर प्रदेश साहू तेली समाज द्वारा अपनी आराध्य मां कर्माबाई की 1005 वी जयंती का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया गया श्रीकृष्ण भक्त मां कर्माबाई की जयंती पर साहू समाज द्वारा 5 अप्रैल 2021 से अनेक धार्मिक आयोजन शुरू किए गए। जिसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं समाज के प्रति एकजुटता दिखाई जिसमें बड़ी संख्या में माताएं बहिने शामिल हुई।
साहू समाज के आराध्य देवी भक्त माता कर्मा देवी की 1005 वीं जयंती 7 अप्रैल 2021 को बिहार प्रदेश, जमुई में धुमधाम से मनायी गई, कार्यक्रम के सफल संचालन करने का दायित्व अखिल भारतीय तेली महासभा बिहार के प्रदेश मंत्री श्री नीतीश शाह जी को सौंपा गया । इस उत्सव में साहू समाज के सैंकड़ों लोग सम्मिलित हुए, साहू समाज की आराध्य माँ कर्मा देवी की पूजा अर्चना कर महाप्रसादी का वितरण किया गया ।