राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन द्वारा: साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की 1006 जयंती बड़ी ही धुम धाम से उल्हासनगर में राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू मुरारी गुप्ता जी के उपस्थिति में मनाया गया. इस आयोजन में महाराष्ट्र प्रदेश- के सभी प्रकोष्ठ के सभी पदाधिकारीगण उपस्थिति थे. साहू मुरारी गुप्ता जी राष्ट्रीय अध्यक्ष, साहू श्री प्रभु नाथ गुप्ता (माजी नगरसेवक उल्हासनगर),
बूंदी. अखिल भारतीय तेली महासभा के तत्वावधान में प्रदेश अध्यक्ष सम्मान और तहसील कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ । समारोह में महिला जिला अध्यक्ष पद पर ममता अजमेरा को मनोनीत किया । कार्यक्रम भक्त शिरोमणि मां कर्मा बाई की जयंती के उपलक्ष्य में हुआ था । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ एनके जेतवाल प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय देवली थे ।
छोटी सादड़ी हरीश आंजना स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कर्मा बाई की जयंती का आयोजन किया गया । प्राचार्य डॉ दीपक मंडेला ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत श्री राजेश जी त्रिपाठी चारभुजा मंदिर छोटी सादड़ी अध्यक्षता एकेडमिक डायरेक्टर श्री जगन्नाथ सोलंकी विशिष्ट अतिथि चंद्र प्रकाश जी धामनोदिया एसीबीओ, केलाश इन्दौरा महामंत्री साहू समाज, राजेश मगरोरा एडवोकेट पार्षद नगर पालिका, चेतन साहू पार्षद नगर पालिका छोटीसादड़ी,
दूनी, गांधी ग्राम मार्ग स्थित सत्यनारायण भगवान मंदिर परिसर में साहू समाज की ओर से सोमवार को मां कर्मा जयंती समारोह धूमधाम से मना नवीन तहसील स्तरीय महिला कार्यकारिणी का गठन किया । समारोह को सम्बोधित कर समाज के प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण साहू ने कहा शिक्षा से ही समाज को संगठीत एवं मजबूत किया जा सकता है ।
आकर्षक रथ में सवार मां कर्मा देवी का नगर भ्रमण, फूलों की बारिश से स्वागत
भोपाल साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी की 1006 वीं जयंती शहर में अनेक स्थानों पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के बीच मनाई गई। समाज के अध्यक्ष अनिल साहू अकेला ने बताया कि दोपहर तीन बजे मां कर्मा देवी की बैंड-बाजों के साथ शोभायात्रा घोड़ा नक्कास से निकाली गई।