भोपाल। राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष और साहू राठौर जन जागृति रथ यात्रा के संयोजक रवि करण साहू वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रख्यात पत्रकार मोहनलाल मोदी से मिलने शब्दघोष कार्यालय पहुंचे। उल्लेखनीय है कि रवि करण साहू द्वारा मध्यप्रदेश में सर्व तेली समाज के बीच और अधिक सद्भाव स्थापित करने तथा इस समाज में व्याप्त सभी उप जातियों को न्याय दिलाने के लिए जन जागृति रथ यात्रा
मानस भवन श्यामला हिल्स भोपाल पर 02 अप्रैल 2023 को आयोजित महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बैठक कार्य क्रम के संयोजक रवि करण साहू जी नेतृत्व में हुई जिसमें सभी सामाजिक बंधुओ ने एकता का परिचय दिया और कार्य क्रम को सफल बनाएं जानें हेतु अपने महत्वपूर्ण भूमिका / सुझाव दिए। सकल तैलीय साहू राठौर 02 अप्रैल 2023
भोपाल। आगामी 2 अप्रैल को राजधानी के जंबूरी मैदान में तैलिक साहू राठौर समाज की हुंकार रैली संपन्न होने जा रही है। इस रोज समाज द्वारा 5 लाख लोगों के एकत्रीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सिलवानी 02 मार्च:- भगवान जगन्नाथ स्वामी एवं भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी की रथ यात्रा बुधवार को शाम के समय नगर प्रवेष हुआ। बम्होरी के रास्ते नगर आगमन पर आने पर नगर वासियों के द्वारा नागरिकों व स्वजातियों बंधुओं के द्वारा भव्य आगवानी की गई।
साहू समाज, बी. एच.ई.एल. इकाई, भोपाल माँ कर्मादेवी (1007 वीं) जयन्ती समारोह - 2023 दिनांक 19 मार्च - 2023 रविवार को 'साहू समाज' बी.एच.ई.एल. इकाई, भोपाल द्वारा दिनांक 19 मार्च 2023 को 'साहू समाज' बी.एच.ई.एल. इकाई के भवन दामखेड़ा, अयोध्या बायपास रोड, भोपाल में माँ कर्मा देवी जी की 1007 वीं जयन्ती बड़े उमंग एवं उत्साह के साथ मनाई जा रही है ।