साहू (राठौर) समाज, खेरली द्वारा माँ कर्मा देवी की शोभायात्रा (जयन्ती) दि. 28 मार्च 2023 को खेरली में निकाली जा रही है। माँ कर्मा देवी की शोभायात्रा (जयन्ती) के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में सभी सपरिवार सादर आमंत्रित किया गया है ।
रायपुर - मां कर्मा जयंती सप्ताह का आयोजन 11 से 18 मार्च तक किया गया । इस दौरान हर दिन पूजा-पाठ एवं अन्य कार्यक्रम हुए। वहीं अंतिम दिन शनिवार को कर्मा मंदिर प्रांगण आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ, जिसमें 22 जोड़े शामिल रहे ।
बूंदी । इन्द्रगढ़, सुमेरगंज मण्डी अखिल भारतीय तेली महासभा युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान मे रविवार को राठौर तेली समाज का तहसील स्तरीय शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह सुमेरगंजमण्डी स्थित तेजाजी चौक में आयोजित किया गया । समारोह में अखिल भारतीय तेली महासभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबू लाल राठौर की मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामय उपस्थित रहीं । जिलाध्यक्ष भंवर लाल चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की ।
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तराखंड द्वारा रूद्रपुर मे साहू राठौर समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि माँ कर्मा देवी की जयंती रम्पुरा मे धूम धाम से मनायी गई ! साहू राठौर समाज के स्वजातिये बंधुओ ने माँ कर्मा जी के चित्र पर पुष्व अर्पित किये तथा उनकी जीवनी पर बक्ताओं ने प्रकाश डाला और आरती उतार कर परशाद बितरित किया !
साहू समाज की आराध्य देवी मां कर्मा देवी की जयंती 18 मार्च को मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ सहित देश के अनेक प्रांतों में धूमधाम से मनाई जाएगी इस अवसर पर प्रभात फेरी पूजा अर्चना शोभायात्रा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा ।