कोतमा / चैत्र प्रतिपदा नव वर्ष प्रारंभ में माँ कर्मा एवं नर्मदा पालकी कलस यात्रा में हेलीकॉप्टर से अनूपपुर जिले के तक्षशिला पधारे राष्टीय अध्यछ मुरारी गुप्ता,राष्टीय यूवा महा मंत्री जेपी साहू ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष रविकरन ,जिला अध्यक्ष पुरषोत्तम साहू, जिला महामंत्री चुनने लाल साहू, सलाहकार मंगल दिन साहू, जिला उपाध्यक्ष सुरेश साहू, जीवन लाल साहू सलाहकार,तेज प्रसाद साहू सह मीडिया प्रमुख ,कमलेश साहू जिला अध्यक्ष, अभिषेक साहू विकाश साहू ,
भोपाल । के साहू समाज को एक सूत्र में बांधने का दृढ़ निश्चय करने वाले साहू समाज जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र साहू झूमरवाला भोपाल के सभी क्षेत्रों में जगह जगह सभाएं लेकर समाज को एक प्लेटफार्म पर ला रहे हैं, उनके नेतृत्व में आज उन्होंने टीला जमालपुरा भोपाल के अध्यक्ष श्री कन्नू प्रसाद साहू, सचिव कैलाश साहू तथा
नरवरगढ़ । राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्य प्रदेश के द्वारा माँ कर्मा जयंती के पूर्व रोल बाजे के साथ तेल कटोरा तालाब नरवरग? के लिए एक विशाल रैली निकाली गई यहा रैली में पूरे प्रदेश एवं अन्य राज्य से आये हुए अथितियों के साथ तेल कटोरा तालाब पहुँच कर पुजा अर्चना की गई तद्पश्चात यहा से मिट्टी एवं जल लिया गया इस मिट्टी एवं जल से पालकी का निर्माण किया जायेगा,
झाँसी - भक्त शिरोमणि माँ कर्माबाई की 1006 वी जयंती के अवसर पर साहू कल्याण समिति के तत्वावधान में श्री राम जानकी मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह एवं माँ कर्मा बाई की प्रतिमा का अनावरण कर तिलक एवं पुष्प अर्पित किये गये। इसके पश्चात माँ कर्माबाई के जीवन की सराहना करते हुए लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें नगर के साहू समाज के लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे ।
चकिया, चंदौली - मंगलवार की शाम 6 बजे से स्थानीय नगर स्थित मां दुर्गा माता मंदिर परिसर में साहू समाज द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक क्षेत्र में आगे बढ़ने की दी शुभकामनाएं ?। वहीं शहीद जवान धर्मदेव गुप्ता को याद करते हुए उनके माता पिता को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।