दुमका - तेली समाज के पुश्तैनी व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए तेल व्यवसाय बोर्ड का गठन करने सहित अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन दुमका इकाई की ओर से मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित एक ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो को सौंपा गया । ज्ञापन में संगठन ने मुख्यमंत्री से देवघर जिला के बाबा नायकधाम गंजोबाडी, मधुपुर को पर्यटन स्थल घोषित करने,
राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन मध्यप्रदेश इकाई के द्वारा आयोजित कर्मा महोत्सव पखवाड़ा पूरे ११ दिनों तक चला, जिसमे मा कर्मा की भक्तों की प्रचंड भीड़ दिखी सभी सामाजिक वरीष्ठ पदाधिकारी माताएं बहनें बच्चे बूढ़े नौजवान सभी ने तन मन धन से समर्पण की भावना दिखाई। कर्मा महोत्सव पखवाड़ा का कार्यक्रम १७ जिले में ३३ स्थानों पर हुआ ।
रुनीजा क्षत्रिय राठौड तेली समाज द्वारा रुनीजा में नवनिर्मित राधा कृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विष्णु महायज्ञ यज्ञाचार्य हरीश व्यास के आचार्यत्व में वैदिक मंत्र एवं मंगलाचरण के साथ हेमाद्री, गणेश पूजन, भूदेव वरण आदि अनुष्ठानों व कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ।
हेलीकॉप्टर से मां कर्मा की पालकी व मां नर्मदा कलश लेकर शहपुरा पहुंचे राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेशाध्यक्ष रविकरन साहू
शहपुरा । राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेशाध्यक्ष रविकरन साहू गुरुवार को मां नर्मदा कलश व मां का देवी की पालकी को लेकर हेलीकॉप्टर से शहपुरा पहुंचे। हेलीपेड पहुंचने पर प्रदेशाध्यक्ष रविकरन साह का राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के जिलाध्यक्ष दुर्गेश साहू, टेकेश्वर साहू, जिला उपाध्यक्ष पंकज साहू,
हटा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में इस वर्ष साहू समाज की आराध्य भक्त प्रवर मां कर्मा देवी जयंती समारोह पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में नगर हटा में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंगलवार को आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष रविकरण साहू द्वारा तेल कटोरा तालाब नरवर जिला शिवपुरी से मां कर्मा देवी पालकी व स्वर्ण कलश के साथ हेलीकॉप्टर से करीब 4 बजे पहुंचे।