जबलपुर । जगनाथ स्वामी मां कर्मा साहू राठौर सामाजिक जनजागृति रथ यात्रा के विषयो को लेकर एक विशेष मुलाकात जबलपुर में प्रदेश अध्यक्ष सह रथ यात्रा संयोजक श्री रवि करण साहू जी से हुई, जिसमे भोपाल जमुरी मैदान में रथ यात्रा के प्रारंभिक तैयारिया एव समापन के आयोजन से संबंधित कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई, इस आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने को
संभाग केंद्र शहडोल के पास ग्राम खैरहा पिपरिया में साहू समाज द्वारा निर्मित संत शिरोमणि मां कर्मा देवी के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा, भव्य उद्घाटन एवं सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया गया ,कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष एवं मां कर्मा रथयात्रा के संयोजक श्रीमान रवि करण साहू जी के मुख्य आतिथ्य में ,जेपी साहू वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रथयात्रा सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष साहू समाज शहडोल बाल्मिक प्रसाद साहू जी मुख्य सलाहकार
श्री संताजी तेली / साहु समाज संघटना बाजार चौक, डोंगरी बुजुर्ग, ता.तुमसर, जि. भंडारा श्री संत शिरोमणी जगनाडे महाराज जयंती व माँ कर्मा माता पूजन दिनांक ०८ डिसेंबर २०२२ रोज गुरुवार ला दु.ठीक १.०० वाजता कार्यक्रमाचे उद्घाटक मान. श्री चरणभाऊ वाघमारे माजी आमदार तुमसर-मोहाडी वि.क्षेत्र प्रमुख उपस्थिती मा. श्री. राजुभाऊ कारेमारे आमदार तुमसर-मोहाडी वि. क्षेत्र डॉ. श्री सचिनजी बावनकर समाज सेवक यांचे हस्ते कार्यक्रम होईल
भोपाल झीलों के शहर भोपाल मध्यप्रदेश की नगरी में, आदरणीय श्री संगम लाल गुप्ता जी (उत्तरप्रदेश के भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव) का आगमन आज झीलों के शहर भोपाल में हुआ, आज इनका भव्य स्वागत साहू समाज के सामाजिक बंधुओ एवं मध्यप्रेदश के वरिष्ठ पदाधिकारियो के द्वारा माल्यार्पण और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया,
सिंगरौली जिले में संत शिरोमणि मां कर्मा माता का रथयात्रा आगवन पर फूलों से वर्षा कर किया गया भव्य स्वागत जगन्नाथ स्वामी संत शिरोमणि मां कर्मा सामाजिक जनजागृति रथ यात्रा 17 अप्रैल 2022 जबलपुर से प्रारंभ की गई थी, जो कि विभिन्न जिलों से होते हुए नगरी निकाय चुनाव में आचार संहिता लगने के कारण यह यात्रा शहडोल में स्थगित कर दी गई थी। जिसे 23 /11 / 2022 से उमरिया जिले से पुनः प्रारंभ की गई है ।