Sant Santaji Maharaj Jagnade
ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज समिति द्वारा अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मंगलवार को मेला परिसर में 21 नवयुगल वर-वधुओं का विवाह हिन्दू रीतिरिवाज के साथ संपन्न कराया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्वालियर केन्द्रीय जेल अधीक्षक मनोज कुमार साहू सपरिवार उपस्थित थे।संचालन अशोक साहू, शरद साहू, रमेश साहू ने क्रमानुसार किया।
साहू समाज 2021 में बैतूल में करेगा साहू समाज स्वर्ण महोत्सव बैतूल में पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश साहू नागपूर ने की घोषण
बैतूल। बैतूल के साहू समाज में एक अद्भुत प्रतिभा है और यहां के लोग वितग 10 वर्षो से समाज उत्थान का काम कर रहे है और आज राष्ट्रीय राज्यारोहण में समाज ने संकल्प लिया है कि वे वर्ष 2019 में जिले की ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायत, जिला पंचायत, नगर पालिका में अपने समाज के लोगो को आगे करने का काम करेगे यह समाज का निर्णय समाज को नई दिशा देगा ।
जौनपुर 30 जुलाई साहू कल्याण समिति (साहू क्लब) द्वारा साहू धर्मशाला परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां सावन मास के आगमन का स्वागत करते हुये उपस्थित सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई दिया । इस मौके पर संस्था के मुख्य संरक्षक राधेश्याम गुप्ता (पीसीएस) ने बाबा भोलेनाथ को नमन करते हुये कहा कि सावन मास हम सभी के जीवन में हरियाली और खुशहाली लाता है।
अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा द्वारा:- युवक-युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 17 मार्च 2019 को होने जा रहा है , जिसमें भारत के समस्त प्रांतों से सामाजिक बंधु उपस्थित हो रहे हैं कार्यक्रम स्थल रामलीला मैदान विदिशा (म.प्र.) समय सुबाह 10:30 बजे से प्रारम्भ ।
जौनपुर 8 अप्रैल साहू कल्याण समिति (साहू क्लब) द्वारा नूतन वर्ष अभिनन्दन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। नगर के सुक्खीपुर स्थित श्री विष्णु मोटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहू मुरारी लाल गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय तेली साहू महासभा एवं विशिष्ट अतिथि राजेशराज गुप्ता चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट व रतन साहू भाईजी प्रदेश सचिव भारतीय साहू राठौर महासभा रहे।