Sant Santaji Maharaj Jagnade
राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिति जिला इकाई नरसिंहपुर के तत्वधान में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण क्षेत्र की प्रतिभाशाली विद्यार्थियों समाज सेवीयो को सम्मानित करने के उद्देश्य से साहू समाज नरसिंहपुर का एक दिवसीय सद्भावना समारोह का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम शुक्रवार दिनांक 14 दिसंबर 2018 को सुबह 11 बजे तहान ग्राम दहलवाड़ा (गाडरवारा) जिला नरसिंहपुर में आयोजित होगा ।
म.प्र. तैलिक साहू सभा भोपाल, जिला इन्दौर कि औरसे प्रथम बार 21 अक्टूबर 2018, रविवार को निःशुल्क युवक - युवती परिचय सम्मेलन, स्थान : बारहबॉल कम्पलेक्स परिसर में आयोजित होने जा रहा है। जिसकी विशेषताएं इस प्रकार है - 1. युवक-युवतियों की परिचय प्रविष्टि पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं है अथति यह पूर्णतः निःशुल्क है सभी प्रतिभागियों के लिए मंच से परिचय देने पर निःशुल्क पुस्तक प्राप्त कर सकते है ।
धमतरी रविवार को रुद्री रोड स्थित आमंत्रण हेरीटेज साहू भवन में तहसील साहू समाज धमतरी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रंजना साहू अध्यक्षता दयाराम साहू जिला अध्यक्ष साहू समाज विशिष्ट अतिथि मनीषा साहू संतराम साहू श्रीमती माधु साहू रूपचंद साहू हेमंत माला मनोज साहू जिला अध्यक्ष दयाराम साहू ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई
तहसील साहू संघ ने लिया निर्णय... मांसाहार सेवन करते पाए जाने पर दंडित करेगा साहू समाज
खैरागढ़. तहसील साहू संघ की कार्यकारणी बैठक स्थानीय साहू धर्मशाला में तहसील अध्यक्ष घम्मन साहू की अध्यक्षता में हुई । बैठक में प्रदेश एवं जिला से प्राप्त सामाजिक संशोधित नियमावली 2016-17 में उल्लेखित सामाजिक नियमों का पालन करने का प्रस्ताव साहू संघ द्वारा संकल्प प्रस्ताव पारित करते हुए समाज में शराब बंदी एवं मांसाहार सेवन करते पाये जाने पर सामाजिक दायित्वों से हटाकर सामाजिक दंड किया जाएगा ।
जगन्नाथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हवन पूजन और कलश यात्रा के साथ हुआ संपन्न
दैवीय तीर्थ स्थल खल्लारी में साहू समाज द्वारा नवनिर्मित भक्त माता कर्मा मंदिर में भक्त शिरोमणि माता कर्मा एवं भगवान श्री कृष्ण (जगन्नाथ) की मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया । इस दौरान साहू समाज की आराध्य कुल देवी माता कर्मा की नवनिर्मित भव्य मंदिर में मंत्रोच्चार हवन पूजन के साथ कलश स्थापना व प्राण-प्रतिष्ठा के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन में जिले भर से समाजिक पदाधिकारियों एवं परिक्षेत्र के सामाजिक जनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।