रायपुर साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की जयंती मोवा में श्रद्धा-उल्लास से मनाई गई। एलआईसी कॉलोनी मोवा से शोभायात्रा निकलकर मुख्य मार्ग से होते हुए सुंदरी पारा दुर्गा मंदिर पहुंची, जहां पूजाअर्चना कर प्रसाद वितरित किया गया। इसके पश्चात आयोजित समारोह में अतिथियों ने समाजजनों से सामाजिक एकजुटता बनाए रखते हुए समाज को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग देने की अपील की।
हम मां कर्मा की संतानः चंद्रशेखर । मैनपुर साहू समाज के माता कर्मा जयंती कार्यक्रम में समाज के लोगों का सम्मान ।
मैनपुर माता कर्मा हजार बरस पहले नारी शक्ति के उत्थान के लिये जो कार्य किया है आज उनके कार्यों को हमारे समाज के नारी आत्मसात करें, हम माता कर्मा के संतान है और उसके संदेश को जन जन तक ले जाना है। पानी बचाने के लिये, बेटी बचाने के लिये कार्य करने की जरूरत है।
भक्ति में झूमते दिखे श्रद्धालु, आकर्षक झांकियों ने मन मोहा ।
कर्मा जयंती पर जले 251 ज्योति कलश शहर जिला रायपुर साहू संघ द्वारा गुरुवार को भक्त माँ कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सुबह 10 बजे समाज द्वारा हवन पूजन कर कर्मा विद्या मंदिर रामसागर पारा में 251 ज्योति कलश प्रज्जवलित किया । इसके आलावा भगवान को खिचड़ी भोग लगाकर महाप्रसाद वितरण किया गया।
शहर जिला साहू समाज रायपुर के द्वारा आज रायपुर सांसद सुनील सोनी जी से समाज का प्रतिनिधि मंडल उन्हें भारी बहुमत से जीत के लिए गुलदस्ता भेट कर शुभकामनाएं दिया. जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष मेघराज साहू, कार्यकारी अधयक्ष गोपी साहू , कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सीमा साहू किरण साहू श्रीमती सरिता साहू श्रीमती शुशीला साहू पी के साहू लीलाधर साहू भागवत साहू चंद्रशेखर साहू अश्वनी साहू भुनेश्वर साहू अजय साहू अश्विनी साहू छगन साहू विष्णु साहू श्रीमती सविता साहू ,
पत्थलगांव। मोहनीश साहू को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का पत्थलगांव ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ ही जिले के अन्य विकासखंड अध्यक्षों की घोषणा भी कर दी गई है। जिले में पिछड़ा वर्ग के लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए ब्लॉक व जिला ईकाईयों के गठन को आगामी चुनावों के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है । जिला कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग विभाग का गठन किया गया हैं।