Sant Santaji Maharaj Jagnade
आज सर्वत्र जिस सामुहिक आदर्श विवाह की जो चर्चा हो रही है। जिसे एक क्रांतिकारी पहल के साथ-साथ विचारक्रांति I के रूप में आज देश-विदेश में लागू किया जा रहा है। उसे प्रथम बार आज से 42 वर्ष पूर्व जिन स्वप्न दृष्टाओं में साकार किया, उनमें से एक प्रमुख नाम है। स्व. नाथूराम साहू जी की। तात्कालीन सामाजिक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में आपका स्थान तत्कालीन सामाजिक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में आपका स्थान अग्रगण्य है इस आदर्श विवाह में नींव रखने वाले नींव के पत्थर कहें तो इसमें अतिश्योक्ति नहीं होगी।
ग्राम करेली बड़ी साहू समाज ने विगत दिवस साहू समाज भवन में सामाजिक स्तर पर बैठक आयोजित कर निर्णय लिया कि समाज में होने वाले दावत-भोज में डिस्पोजल पर पूर्ण प्रतिबंध हो जो पर्यावरण प्रदूषण रोकने समाज की अनूठी पहल है। इस संबंध में साहू समाज अध्यक्ष कृपाराम साहू करेली बड़ी ने चर्चा में बताया कि समाज में शादी-ब्याह और मृत्यु भोज की दावत दी जाती है।
जनक हतबंध समाज की उन्नति के लिए शिक्षा, कृषि के साथ व्यवसाय, नशामुक्ति वक्त की जरूरत है। इसे साहू समाज के समझना होगा। ग्राम उड़ेला में साहू समाज परिक्षेत्र द्वारा आयोजित भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती महोत्सव में मंचस्थ अतिथियों ने उक्त बातें कहीं। उन्होंने समाज से आह्वान किया मां कर्मा के बताए आदर्शों पर समाज चले तथा सामाजिक एकता व समरसता बनाए रखें ।
रायपुर साहू समाज की आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की जयंती मोवा में श्रद्धा-उल्लास से मनाई गई। एलआईसी कॉलोनी मोवा से शोभायात्रा निकलकर मुख्य मार्ग से होते हुए सुंदरी पारा दुर्गा मंदिर पहुंची, जहां पूजाअर्चना कर प्रसाद वितरित किया गया। इसके पश्चात आयोजित समारोह में अतिथियों ने समाजजनों से सामाजिक एकजुटता बनाए रखते हुए समाज को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग देने की अपील की।
हम मां कर्मा की संतानः चंद्रशेखर । मैनपुर साहू समाज के माता कर्मा जयंती कार्यक्रम में समाज के लोगों का सम्मान ।
मैनपुर माता कर्मा हजार बरस पहले नारी शक्ति के उत्थान के लिये जो कार्य किया है आज उनके कार्यों को हमारे समाज के नारी आत्मसात करें, हम माता कर्मा के संतान है और उसके संदेश को जन जन तक ले जाना है। पानी बचाने के लिये, बेटी बचाने के लिये कार्य करने की जरूरत है।