Sant Santaji Maharaj Jagnade
साहू समाज प्रतापगढ़ की तहसील व विधानसभा पट्टी की बैठक आज दिन मे 10:30बजे से आर यस यम पब्लिक स्कूल गहरी चक दीवानगंज पट्टी मे आयोजित किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि डा. संदीप गुप्ता जी ( चिकित्साधिकारी ) को साहू समाज पट्टी तहसील द्वारा साल सप्रेम भेटकर सम्मानित किया गया, विशिष्ट अतिथि श्री मती कुसुम गुप्ता अध्यक्षा जी और मुन्ना लाल गुप्ता जी, अध्यक्षता पारस नाथ गुप्ता जी ने किया ।
भीलवाडा सकल चौकला तेली समाज की आवश्यक बैठक भीलवाड़ा शहर के निकट प्रसिद्ध धार्मिक स्थान त्रिवेणी संगम स्थित तेली समाज की धर्मशाला में मंगलवार 15,मई, 2018 अमावस्या को सुबह 10 बजे से रखी गईं हैं । तेली समाज के प्रदेश प्रवक्ता राम लाल तेली ने बताया कि बैठक में समाज के स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति मैं समाज विकास एवं समाज सुधार व समाज हित में चर्चा की जाएगी l
निम्बाहेड़ा 7 दिसम्बर मंगलवार रात्रि को पेच तलाई स्थित तेली समाज के नोहरे में घाणावार तेली समाज के अध्यक्ष उदयलाल नेणावा की अध्यक्षता व समाज के पदाधिकारी एवं वरिठ बंशी लाल राईवाल, मनोहर लाल दशोरा, मदनलाल आशर्मा, श्याम लाल ढोढरिया की उपस्थिति में तेली साहु समाज नवयुवक मंडल की मिटींग आयोजित की जिसमें सर्वसम्मति से ओम मंगरोरा को अध्यक्ष नियुक्त कर कार्यकारिणी का गठन किया गया।
डोंबिवली पूर्व के ठाकुर हॉल में भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के डोंबिवली शहर युवा अध्यक्ष अशोक गुप्ता व शहर इकाई द्वारा 10वीं व 12वीं में उत्तीर्ण हुए छात्र एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन सम्मान व करियर गाइडेन्स कार्यक्रम संपन्न हुआ । भीषण बरसात के बावजूद देश और मुंबई शहर के सभी उपनगरों से तेली समाज के पदाधिकारी, समाज के लोग, छात्र, छात्राएं और अभिभावक भारी संख्या में अपनी उपस्थित दर्ज कराने आयोजन में पहुंचे ।
दिनांक 10-07-2018 को एच. एल. इंटर कॉलेज बांदा में साहू समाज की त्रैमासिक बैठक रामस्वरूप साहू की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन युवा जिला अध्यक्ष विजय साहू ने किया समाज के महासचिव रामशरण साहू, उपाध्यक्ष रामविहारी, पंकज साहू, राजेंद्र साहू, भोला साहू, सूर्या साहू, युवा महासचिव अनुज साहू , कोषाध्यक्ष मनोज साहू मिडिया प्रभारी रामसुफल साहू, रामनरायन साहू नगर अध्यक्ष आकाश साहू ,