दिनांक 10-07-2018 को एच. एल. इंटर कॉलेज बांदा में साहू समाज की त्रैमासिक बैठक रामस्वरूप साहू की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन युवा जिला अध्यक्ष विजय साहू ने किया समाज के महासचिव रामशरण साहू, उपाध्यक्ष रामविहारी, पंकज साहू, राजेंद्र साहू, भोला साहू, सूर्या साहू, युवा महासचिव अनुज साहू , कोषाध्यक्ष मनोज साहू मिडिया प्रभारी रामसुफल साहू, रामनरायन साहू नगर अध्यक्ष आकाश साहू ,
सुश्री चित्राक्षी जी साहू को छात्र प्रकोष्ठ राजस्थान का प्रदेश वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त गई । अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष निकलेश राजा साहू, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवप्रकाश जी साहू, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मयंक जी साहू,राष्ट्रीय महामंत्री दीपक जी साहू,राष्ट्रीय प्रवक्ता ई सावन सागर जी, अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा राजस्थान (छात्र प्रकोष्ठ) के प्रदेश अध्यक्ष विजय नारायण साहू, प्रदेश प्रभारी व
क्षत्रिय घाँची वंश के गोत्र
गौत्र | कुलदेवी | कुलभैरव | मुख्यदेव, वीर पुरूष |
राठौड, सिंछल | नागणेशी माताजी नागणा | मण्डोर भैरूजी जोधपुर | पाबुजी |
पंवार, परमार धाणदीया, निंकुम | अर्बुदा देवी आबू पर्वत | काला भैरूजी | विक्रम भरतहरि |
राठौर तेली युवा शक्ति जागृति मंच कोटा संभाग द्वितीय अखिल भारतीय युवक - युवती परिचय सम्मेलन और रक्तदान कार्यक्रम दिनांक 23 दिसम्बर 2018, रविवार, स्थल न्यू मेडिकल कॉलेज ग्राउण्ड, एलआयसी बिल्डिंग के पास, रंगबडी रोड, कोटा, कार्यक्रम पत्रिका
ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज समिति एवं मध्य प्रदेश संभागीय कॉमटी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 24 जून को गालव सभागार मै वर्ष 2018 मै 10th एवं 12th मै 70% या उस से अधिक अंक प्राप्त छात्र छात्रायो को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । साहू तेली समाज के सभी बंधुओं से आवाहन किया गया है कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे ताकि प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान हो सके ।