Sant Santaji Maharaj Jagnade
होशंगाबाद जिले के इटारसी मैं अखिल भारतीय साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन 21 अक्टूबर 2018 इंदौर बास्केटबॉल स्टेडियम के आयोजन हेतु प्रदेश भर में समाज बंधुओं को निमंत्रण के साथ सहयोग के लिए निवेदन किया गया सभी समाज बंधु मैं उत्साह के साथ सहयोग दे रहे हैं और तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया सभी निशुल्क आयोजन के लिए धन्यवाद दिया
दिनांक 5 अगस्त 2018 रविवार को अपनी ढाणी गंगा गार्डन के पीछे सीताबाड़ी टोंक रोड सांगानेर जयपुर मे साहू समाज महिला संगठन, जयपुर के द्वारा लहरिया उत्सव का आयोजन रखा है जिसमें अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा । केवल महिलाओं के लिए ही है कार्यक्रम में लहरिया थीम रहेगी । रैंप वाक, डांस, खेल प्रतियोगिताएं आदि रहेगी । वेलकम ड्रिंक, पताशी, वेज पकोडे, चाय एवं भोजन की व्यवस्था रहेगी ।
तेली समाज अमरावती :- येथील चैत्राली झाडे हिने मागील वर्षी मिस इंडिया सिएटल वाशिंगटन चा मुकूट पटकावला होता. आता नुकताच अमेरकेत अत्यंत कठीण 350 कि.मी.चे सायकल मॅरेथॉन स्पर्धेत भाग घेतला होता. ही सायकल स्पर्धा सिएटचे पोर्टलँड 220 मैल अंतर पूर्ण करावयाचे होते. दर्या, खोर्यातील व उंच टेकड्यातून जाणार्या रस्ता असतो.
साहू सेना अजमेर ब्यावर के तत्वधान में अजमेर जिले की प्रतिभावान छात्र छात्रा सम्मान समारोह दिनांक 29 जुलाई 2018 रविवार समय 4:00 बजे से स्थान साहू वाटिका विजय नगर रोड ब्यावर मैं आयोजित किया जाएगा । साहू सेना के द्वारा यह आवाहन किया गया है कि इस कार्यक्रम में समाज के सभी पदाधिकारी सरकारी एवं वरिष्ठ समाज बंधुओं अपने परिवार सहित पधारकर प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारंभ सफल बनवाएं ।
80 लाख की लागत से बनेगा शहीद संपतजी साहू का स्मारक समाज भवन के लिए 10 लाख की स्वीकृति एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से भी 5 लाख की राशि हुई स्वीकृत
मैहर. 29-08-2018 को सतना साहू समाज द्वारा साहू समाज के सम्मेलन व जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन कटनी रोड मिलन गार्डन मैहर में आयोजित किया गया. जहां मैेहर के अलावा आसपास के क्षेत्र के समाज के पदाधिकारी अतिथिगण मौजूद रहे.