Sant Santaji Maharaj Jagnade भोपाल में बनेगा प्रदेश का पहला मां कर्मा देवी भवन, साहू समाज उठाएगा पूरा खर्च
जिला साहू समाज की बैठक विगत दिवस मां कर्मा देवी भवन में आयोजित की गई । इस मौके पर कार्यकारिणी के सभी सदस्य और दानदाताओं के अलावा कई अन्य लोग भी मौजूद थे । बैठक में पिछले दिनों आयोजित हुए युवक-युवती परिचय सम्मेलन की सफलता और उसकी बची हुई राशि से मां कर्मा देवी भवन बनवाने के बारे में चर्चा हुई । भेल इकाई के अध्यक्ष चंद्रमोहन साहू के अनुसार मां कर्मा देवी भवन बनाने वाला भोपाल प्रदेश में पहला जिला बन गया है। इस काम के लिए।
राजस्थान निम्बाहेड़ा तेली साहू समाज साहू प्रीमियर लीग की शुरुआत मुख्य अतिथि शौकीन जी राठौर प्रदेश अध्यक्ष राज प्रांतीय तैलिक साहू महासभा निम्बाहेड़ा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमान कन्हैयालाल जी पंचोली, निम्बाहेडा समाज के अध्यक्ष बाबूलाल जी दशोरा, बंसीलाल जी राईवाल, माणक जी बनवार, भेरुलाल जी बनवार, रामचंद्र जी अस्तोलीया, मनोहर जी राजोरा, एवं सभी समाज के गणमान्य नागरिक एवं युवा मौजूद थे ।
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा साहू,तैलिक, राठौर समाज की नवम्बर में महारैली प्रदेश अध्यक्ष विधायक संगमलाल गुप्ता ने घोषित की प्रदेश कार्याकारिणी
लखनऊ भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक सदर प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने आज 57 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि साहू, तैलिक और राठौर समाज की जनसंख्या के हिसाब से राजनैतिक भागीदारी के लिए भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के बैनर तले नवम्बर माह में राजधानी लखनऊ के स्मृति उपवन में महारैली का आयोजन किया जा रहा है ।
सूर्य नगरी जोधपुर में तेली-घांची-साहू समाज की जोधपुर संभाग की बैठक आयोजित हुई। बैठक में माननीय शिव प्रसाद जी साहू महामंत्री युवा संगठन अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा नई दिल्ली, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान शौकीन चंद जी राठौर, प्रदेश महिला अध्यक्षा सुश्री मधुबाला जी साहू , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जयंतीलाल जी राठौड़, श्री मदन जी धारवाल प्रदेश महामंत्री साहू महासभा श्री जगदीश प्रसाद जी साहू श्री श्याम सुंदर जी दिल्लीवाल
करौंदी साहू समाज की आराध्य भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी साहू जी की १००२ वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई । इस मौके पर शिवशक्ति चौक करौंदी में सभी स्वजातीय जन एकत्र होकर सबसे पहले मां कर्मा और जगन्नाथ स्वामी की आरती की गई | तत्पश्चात कलश यात्रा एवं वाहन रैली के साथ जुलूस निकाला गया ।