खनापुर - कस्बे में तैलिक साहू राठौर समाज ने रविवार को झालावाड़ रोड स्थित होटल रॉयल पैलेस में बैठक का आयोजन किया। बैठक में तैलिक साहू राठौर समाज के प्रदेश संयोजक एडवोकेट लादूलाल तेली ने चुनाव को लेकर चर्चा की। यहां समाज के झालावाड़ जिलाध्यक्ष भारत प्रकाश राठौर, खानपुर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राठौर, मांगीलाल राठौर सहित समाज के कई नेता और प्रतिनिधि उपस्थित थे।
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा का राष्ट्रीय सम्मेलन चेन्नई में आयोजित हुआ। जिसमें गुजरात के वरिष्ठ । समाजसेवी प्रहलाद मोदी, पूर्व राज्यसभा सांसद रामनारायण साहू, सुनील साहू की विशेष मौजूदगी में उमेश नंदलाल साहू " को महासभा का राष्ट्राध्यक्ष मनोनीत किया गया। जानकारी देते हुए युवा प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष नरेन्द्र साहू गिंदोरहाट ने बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में मध्यप्रदेश से कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सहभागिता की थी। जिन्हें बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
तेली समाज, जालना च्या वतीने शनिवार दि. 8 डिसेंबर 2018 रोजी संत शिरामेणी संताजी जगनाडे महाराजांची जयंती सजरी करण्यात येणार असून आपण सहकुटूंब सहपरिवार उपस्थित राहुन कार्यक्रमाची शोभा वाढवावी हि विनंती करण्यात आलेली आहे. जयंती निमित्त खालीलप्रमाणे कार्यक्रमाचे आयोजन करण्यात आलेले आहे.
उन्नाव साहू समाज के द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार इस साल भी महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर संत कर्मा बाई स्कूल में हाईस्कूल तथा इंटर में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था । इस अवसर पर छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर साहू समाज के द्वारा सम्मानित किया गया । साहू समाज ने छात्र छात्राओं की मनोबल को बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम के आयोजन का संकल्प लिया ।
साहू समाज दक्षिण बरखेड़ी इकाई भोपाल द्वारा आज दिनाँक 21 सितम्बर 2018 को अतिथिगणों का सम्मान एवं मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह बरखेड़ी में श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्य वाहक अध्यक्ष श्री डाँ प्रकाश साहू जी , प्रदेश महासचिव डां० हेमराज साहू जी , जिला साहू समाज के अध्यक्ष श्री आर सी साहू बिंब ,