क्षत्रिय घाँची वंश के गोत्र
गौत्र | कुलदेवी | कुलभैरव | मुख्यदेव, वीर पुरूष |
राठौड, सिंछल | नागणेशी माताजी नागणा | मण्डोर भैरूजी जोधपुर | पाबुजी |
पंवार, परमार धाणदीया, निंकुम | अर्बुदा देवी आबू पर्वत | काला भैरूजी | विक्रम भरतहरि |
राठौर तेली युवा शक्ति जागृति मंच कोटा संभाग द्वितीय अखिल भारतीय युवक - युवती परिचय सम्मेलन और रक्तदान कार्यक्रम दिनांक 23 दिसम्बर 2018, रविवार, स्थल न्यू मेडिकल कॉलेज ग्राउण्ड, एलआयसी बिल्डिंग के पास, रंगबडी रोड, कोटा, कार्यक्रम पत्रिका
ग्रेटर ग्वालियर साहू समाज समिति एवं मध्य प्रदेश संभागीय कॉमटी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 24 जून को गालव सभागार मै वर्ष 2018 मै 10th एवं 12th मै 70% या उस से अधिक अंक प्राप्त छात्र छात्रायो को सम्मानित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । साहू तेली समाज के सभी बंधुओं से आवाहन किया गया है कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे ताकि प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान हो सके ।
घांची समाज शिक्षा सेवा समिति सिरोही रामसीन परगना कालन्द्री की ओर से कस्बे में आयोजित शनिधाम मंंदिर का वार्षिक महोत्सव व प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह 17 जुन से शुरू होगा। दो दिवसीय महोत्सव में घांची समाज रामसीन परगना के साथ प्रदेशभर से समाज बंन्धु भाग लेंगे ।
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा का राष्ट्रीय सम्मेलन तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में दिनांक 15, 16 सितंबर 2018 को आयोजित किया जा रहा है । इससे पहले त्रिवेन्दम (केरल), भोपाल (मध्य प्रदेश), नई दिल्ली जयपुर (राजस्थान), राची (झारखंड), ग्वालियर (मध्य प्रदेश), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), मुम्बई (महाराष्ट्र) में राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हो चुका है । अखिल भारतीय साहू राठौर महासभा का संगठन का विस्तार आप जो भी सर आज तक पहुंच चुका है ।