जोधपुर। श्री घांची युवा संगठन महामन्दिर की ओर से रविवार शाम को कृष्ण वाटिका में आयोजित फैशन शो में सतरंगी छटा बिखरी। इस दौरान हुए किड्स फैशन शोस वेस्ट कपल, मिस्टर गोपालक व मिस गोपालक जैसी प्रतियोगिताओं में समाज के युवक-युवतियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया ।
प्रतिवर्षे के अनुसार इस साल भी घांची समाज पुर्णेश्वर धाम ट्रस्ट कर्नाटका बेंगलोर (पं) के द्वारा बेंगलोर के पावन धरा पर गुरू पुर्णिमा महोत्सव रविवार दिनांक 8/7/2017 को आयोजित किया गया है. कार्यक्रम की रूपरेखा गुरू पुजा 10 बजे से, गुरू भजन 10.30 बसे से भोजन प्रसाद दोपहर 2 बजे
बालोतरा घॉंची समाज निःशुल्क विशाल रक्त ग्रुप जॉंच शिविर का आयोजन किया जा रहा है । आयोजन दिनांक 10 फरवरी 2017 शुक्रवार समय सुबह 10.00 बजे से शाम 5 बजे तक स्थान घॉंची समाज भ्वन, बालोतरा रहेगा । घांची समाज के द्वारा सभी युवक -युवती एवं युवा साथ्यिों से निवेदन किया गया है की जादासे जादा रक्त जॉंच करे ।
श्री घांची कॉलोनी मोहल्ला विकास समिति भगत की कोठी द्वारा गौपालक कबड्डी प्रतियोगिता दिनांक 7 जून 2017 से 15 जून 2017 तक सायं 8 बजेसे बाबा रामदेवजी मंदिर के सामने, घांची कॉलोनी भगत कोठी जोधपूर मे आयोजित कि जा रही है सभी जन जादासे जादा संख़्या मै उपस्थित रह यह अव्हान किया गया है
अररिया, जिला के फारबिसगंज निवासी इंजीनियर सावन सागर को अखिल भारतीय साहु वैश्य महासभा छात्र प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया है. यह मनोनयन अखिल भारतीय साह वैश्य महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री किशोर कुमार साहु ने छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष निखलेश साहू के निर्देश के आलोक में किया गया है.