श्री घांची समाज विकास मंच मुंबई हर वर्ष की भांती इस साल भी दि .6-3-2015 ( धुलेटी) के दिन होली स्नेह सम्मेलन मनाने जा रहा है सभी स्वजातीय बंधु सादर आमंत्रीत किया गया है | विशेष अन्य कार्यक्रमो के साथ प्रतिभावान छात्र छात्राओ को पारितोषीक वितरण किया जाएगा जिसके लिये निम्न अहर्ताए है
पाली घांची समाज के 883 वें स्थापना दिवस पर 27 व 28 मई को लाखोटिया उद्यान में घांची मेला, प्रतिभा सम्मान समारोह व सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । संरक्षक पारस भाटी व केशाराम भाटी ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर सोमवार सुबह मंडिया रोड स्थित घांची समाज भवन में 7 जोड़ों के सावे लिखे गए।
घांची युवा संगठन जोधपुर श्री घांची युवा संगठन की ओर से 18 जून को शाम 7 बजे महामंदिर स्थित गोपाल कृष्ण वाटिका में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । इस दौरान फैशन शो, किड्स शो, बेस्ट कपल, मिस्टर व मिस गोपालक प्रतियोगिताएं होंगी । खाद बीज निगम के अध्यक्ष शंभूसिंह खेतासर और श्री घांची महासभा के अध्यक्ष राधेश्याम बोराणा ।
मुंबई घांची समाज भायंदर में 2 अक्टूबर को श्री घांची समाज विकास मंच के अध्यक्ष शंकर लाल परिहार को 3 साल की सफल कार्यकाल के पश्चात नए अध्यक्ष के चुनाव हेतु जनरल मीटिंग रखी गई । समाज के पत्रकार बंधु मंशाराम भाटी और मोहनलाल गहलोत ने बताया कि चुनाव में आम सहमति नहीं बनने पर चुनाव में चार समाज बंधुओं ने उम्मीदवारी का दावा किया ।
क्षत्रिय घांची समाज महासभा भव्य मेला, दिनांक 5 अपैल 2017, बुधवार, कार्यक्रम की रूपरेखा पुजा आरती प्रातः 4.30, बजे, भव्य वरघोडा प्रातः 7.00 बजे मंच कार्यक्रम सुबह 4 बजे, महाप्रसादी सबुह 10 बजे. श्री चारभुजा मन्दिर, गांव खगडी, जिला पाली मै है. इस पवित्र अवसर पर सभिसे निवेदन किया गया है की सभी सपरिवार आये .