Sant Santaji Maharaj Jagnade
मुंबई घांची समाज भायंदर में 2 अक्टूबर को श्री घांची समाज विकास मंच के अध्यक्ष शंकर लाल परिहार को 3 साल की सफल कार्यकाल के पश्चात नए अध्यक्ष के चुनाव हेतु जनरल मीटिंग रखी गई । समाज के पत्रकार बंधु मंशाराम भाटी और मोहनलाल गहलोत ने बताया कि चुनाव में आम सहमति नहीं बनने पर चुनाव में चार समाज बंधुओं ने उम्मीदवारी का दावा किया ।
क्षत्रिय घांची समाज महासभा भव्य मेला, दिनांक 5 अपैल 2017, बुधवार, कार्यक्रम की रूपरेखा पुजा आरती प्रातः 4.30, बजे, भव्य वरघोडा प्रातः 7.00 बजे मंच कार्यक्रम सुबह 4 बजे, महाप्रसादी सबुह 10 बजे. श्री चारभुजा मन्दिर, गांव खगडी, जिला पाली मै है. इस पवित्र अवसर पर सभिसे निवेदन किया गया है की सभी सपरिवार आये .
श्री क्षत्रिय घाँची युवा नवयुवक मित्र मंडळ हड़पसर पुणे नवरात्र उत्सव हेतु सभी समाज बंधुओ से निवेदन है समाज के प्रांगण में प्रथम बार गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया है इसी उपलक्स में समाज में 1/10/2016 से 10/10/2016 तक गरबा महोत्सव में पधार कर गरबे की शोभा बढ़ाये व प्रसाद का लाभ ले
घाँची समाज बालोतरा घाँची समाज स्थापना दिवस के उपलब्ध पर घाँची समाज यस क्लब बालोतरा No-los --No- Profit की तज पर बाजार भाव से कम मूल्य पर नोट बुक का विमोचन 9-6-2017 को मुख्य अतिथि :- श्री हरजीभाई मोदी - मोहबतनगर (घां.समाज अहमदाबाद ) श्री बलवन्तजी परिहार - ( घांची समाज महासभा खांगड़ी-अध्यक्ष ) श्री वेनारामजी परमार - चांगवा ( घांची स. महासभा खांगड़ी-सहमहामन्त्री )
चलो दिल्ली रविवार दिनांक 27-05-2018 को दिनमें 11.00 बजे घांची समाज की बगेची, पांचवीं रोड़, सरदारपुरा जोधपुर पर रखी गई है जिसमें राजस्थान प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी व जोधपुर संभाग के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और 02.06.2018 की दिल्ली में प्रस्तावित रैली से सम्बन्धित तैयारियों व योजना से अवगत करवाएंगे । आप सभी समाज बन्धुओं से निवेदन है कि इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर जोधपुर घांची समाज की एकता व संगठन का परिचय दें ।