अशोकनगर - मध्य प्रदेश तैलिक साहू समाज सभा द्वारा भोपाल के पीपुल्स मॉल में विगत दिनों अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रधानमंत्री के भाई पहलाद भाई मोदी सहित समाज के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद साहू एवं समाज के बरिष्ठजन उपस्थित रहे ।
अलीराजपुर जिले के छोटे से कस्बे बरझर मे साहू समाज ने अनूठी मिशाल पेश किया साहू समाज के वरिष्ठ समाजसेवी माधवलाल साहू के निधन पर शोक सभा के दौरान सामाजिक रिति रिवाज के अनुसार पगड़ी के कार्यक्रम मे साहू परिवार ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
जूनियर हाईस्कूल परिसर में साहू समाज के जिला इकाई की बैठक रविवार को बनारससी मास्टर की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान वक्ताओं ने अपने अधिकारों के लिए आर-पार लडाई लड़ने का एलान किया। साथ ही कहा कि दो जून को दिल्ली में विशाल धरना प्रदर्शन में सभी लोग पहुंचे ।
तेली समाजोन्नती संघ स्नेहसंमेलन, ता. चिपळूण व गुहागर, आपल्या 95 व्या वर्षीत प्रदान करित आहे. त्या निमित्त स्नेहसंमेलन आयोजन सोमवार दि. 7 मार्च 2016 रोजी संध्याकळी 4.00 ते 8.00 पर्यत आयोजीत केलेले आहे. संमेलन स्थळ न्यू हनुमान थिएटर मंगल कार्यालय, डॉ. आंबेडकर रोड, चिवडा गल्ली, लालबाग, मुंबई 400012.
तेली युवक संघ गुहागर मुंबई श्री संताजी चौक, तेली आळी, मु. पो. ता. गुहागर, जि. रत्नागिरी, 75 अमृत महोत्सव तेली युवक संघ गुहागर - मुंबई या संस्लिा दिनांक 2 मे 2018 रोजी 75 वर्षे पुर्ण झाली असून त्याचे औचित्य साधून रविवार दिनांक 20 मे 2018 रोजी संस्थेचा अमृत महोत्सव कार्यक्रम