राजस्थान तैलिक तेली साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष शौकिनचन्द राठौर के चित्तौड़गढ़ आगमन पर घाणीवाली तेली साहू समाज समाज बन्धुओं केे द्वारा सुभाष चौक पर भव्य स्वागत किया गया । उसके बाद समाज बंधुओं के साथ प्रदेशाध्यक्ष ने कालिका माता पर पैदल यात्रा कर कालिका माताजी का शुभ आशीर्वाद लिया ।
राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहु महासभा के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष महोदय श्रीमान शौक़ीन चंद जी राठौर का सम्मान समारोह राठौर समाज छात्रावास दादाबाड़ी कोटा मैं 3 एप्रिल 2018 को संपन्न हुआ। जिसमे राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल जी गुप्ता, राष्ट्रीय युवा महामंत्री शिव प्रसाद जी साहू
रावतभाटा चितौड़गढ़ तेली साहू समाज की और से 15 एप्रिल 2018 को स्नेह मिलन व प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया था । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री शौकिनचन्द्र जी राठौर ( प्रदेशाध्यक्ष राज.प्रान्तीय तैलिक साहू महासभा ) विशिष्ट अतिथि श्री गणेशलाल जी साहू ( जिलाध्यक्ष-चितौड़गढ़ ),
मधुबाला साहू पंचायत समिति सदस्य के. पाटन ,बूंदी जिला मंत्री (भाजपा) को दूसरी बार राजस्थान प्रांतीय तैलिक तेली साहू महासभा जयपुर महिला प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है उनकी यह नियुक्ति राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा जयपुर के प्रदेशाध्यक्ष शौकीनचंद्र जी राठौड़ द्वारा की गई ।
राठौर तेली साहू युवा महासभा रावतभाटा स्नेह मिलन समारोह दिनांक 14 अप्रैल 2018 शनिवार को आयोजित किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में सम्मेलन के साथ-साथ राठौर तेली साहू समाज की श्रेष्ठ प्रतिभाओं का सम्मान समारंभ की आयोजित किया जा रहा है ।