राठौर तेलियान समाज बैठक अकलेरा में संपन्न होगी । इस बैठक का मेन उद्देश्य समाज के जमा खर्च का हिसाब सभी समाज के लोगों को देना और आने वाले समाज के त्यौहार पर होने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए चर्चा करके कार्यक्रम का आयोजन करना है ।
दिनांक 20/4/18 को टोंक में साहू समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमान शौकीन चंद जी राठौर द्वारा राजस्थान साहू महासभा के प्रांतीय पदाधिकारियों की घोषणा की है जो निम्न प्रकार है उपाध्यक्ष साहू महासभा श्री मदन जी धारवाल जयपुर महामंत्री साहू महासभा
गुना कुंभराज में अक्षय तृतिया के मौके पर बुधवार को साहू समाज द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया । शिव टेकरी के नीचे पेट्रोल पंप के पास आयोजित कराण गए इस सूमूहिक विवाह सम्मेलन में 18 जाडे एक दूजे के हमसफर बने ।
राजस्थान प्रांतीय तैलिक साहू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव देवली में हुई जिसमें शॉकिंग चंद्र राठौर 53 मतों से विजई रहे । चुनाव में प्रदेश के सभी जिलों से आए 1404 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया ।
रायपुर, 16 अप्रैल। दलदल सिवनी परिक्षेत्र साहू समाज का कल चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें केशव राम साहू (गुरुजी) को पुनः परिक्षेत्र का अध्यक्ष चुना गया। चुनाव अधिकारी बाबूलाल साहू ने उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की। सह चुनाव अधिकारी के रूप में रामविशाल साहू थे ।