राठौर तेलियान पंचायत साहू समाज (बड़ा दड़ा) केकड़ी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भाँति आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन ओर श्रीराम जन्मोत्सव का कार्यक्रम मंदिर श्री श्री 1008 सीताराम जी महाराज सकल पंच चौरासी तेलियान मंदिर पर महाआरती के साथ मंदिर प्रांगण में बुधवार
बारां राठौर तेलियान समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन आगामी 05 अप्रेल 2016 को रामनवमी के अवसर पर श्रीबड़ां बालाजीधाम पर आयोजित किया जाएगा । राठौर तेलियान पंचायत कोयला जिला बारां के सामूहिक विवाह सम्मेलन अध्यक्ष जुगलकिशोर नैणावा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 14 नवम्बर रविवार को पंचायत द्वारा बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि आगामी 05 अप्रेल 2016 को
साहू समाज ब्यावर - 11 अप्रेल मंगलवार (हनुमान जयन्ति) को श्री तेलियान (साहू) समाज वैवाहिक समिति, ब्यावर द्धारा आयोजित षष्टम सामूहिक विवाह सम्मेलन में 24 जोड़े परिणय-सूत्र में बंधे । प्रातः 8 बजे तेलियान मोहल्ला स्थित राधा-कृष्ण मन्दिर से बिन्दौरी व शोभायात्रा प्रारम्भ हुई, शोभायात्रा में आगे समाज की ध्वजा लिए घुड़सवार समाज बन्धु व घोड़ा-बग्गींयों में, विभिन्न झाकियां,अलग-अलग घोड़ियों पर सवार दूल्हे, व विशेष रूप से सजाये गये ट्रैक्टरों में सवार दूल्हनें तथा हजारों की संख्या में समाज-बन्धु शामिल हुए
कोटा राठौर तेलियान विकास समिति चुनाव संबंधी मीटिंग में द्विवार्षिक चुनाव के संबंध में निर्णय किए गए । इसके अनुसार राठौर तेलियान विकास समिति चुनाव 8 जनवरी 2017 को खड़े गणेश जी मंदिर पर करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया ।
बरान तेली समाज और भारतीय तैलिक साहू महासभा की ओर से बंडा बालाजी धाम समाज पर तेली समाज के 27 जोड़ों का विवाह बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ । बारान तेली समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में सम्मेलन प्रवक्ता ओम साहू ने अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि