खरसिया साहू समाज पिछोर तहसील साहू संघ की युवा प्रकोष्ठ का संगठन संबंधी बैठक खरसिया साहू समाज के जिलाध्यक्ष महेश साहू के नेतृत्व में संपन्न हुई । इस बैठक का आयोजन जगदीश साहू उरदा अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ पुसौर ने किया, मुख्य अतिथि महेश साहू तथा अध्यक्षता जगदीश साहू औरदा परिषद अध्यक्ष ने की ।
तेली साहू समाज उदयपुर आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 18 अप्रैल 2018 को ओसवाल भवन, भामाशाह मार्ग, तेलीवाड़ा के पास, उदयपुर में संपन्न होगा । इस कार्यक्रम के आयोजक श्री पंचम महासभा तैलिक साहू समाज चार बैठक सेवा समिति उदयपुर होंगे ।
29 अप्रैल को भामाशाह जयंती पर आएंगे प्रहलाद मोदी शहर जिला साहू संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा रायपुर, शहर जिला साहू समाज द्वारा 29 अप्रैल रविवार को आयोजित भामाशाह जयंती एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुज प्रहलाद मोदी आएंगे ।
मां कर्मा देवी की पावन धरा पर जिला राजगढ़, गुना, झालावाड़, ब्यावरा साहू समाज के तत्वधान में साहू समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन दिनांक 18 अप्रैल 2018 बुधवार को स्थान अखिल भारतीय मां कर्मा देवी धाम शक्तिपीठि गिंदौर हाट ब्यावरा जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश में आयोजित किया गया है । इस सामूहिक विवाह सम्मेलन के आयोजक समस्त साहू समाज जिला राजगढ़ तथा गुना मध्य प्रदेश तथा जिला झालावाड़ राजस्थान होंगे ।
स्वजातीय राठौर – साहू - तेली समाज राठौर समाज के बुजुर्गों, भाईयों, नवयुवकों परस्पर परिचय व मैत्रीयपूर्ण मिलन हेतु आपकी गरिमामयी उपस्थिती में दिनांक 4 मार्च 2018, रविवार मे. बेनीराम मूलचन्द्र बाग, जी.टी.रोड मकरन्द नगर, कन्नौज में समय सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक