01/05/2018 को घांची समाज धर्मशाला सांचौर में घांची मोदी समाज युवा संगठन सांचौर, जालौर बनासकांठा द्वारा रक्तदान शिविर एवं एकता मीटिंग का आयोजन रखा गया । 35 समाज बंधुओं ने रक्तदान देकर इस पुण्य के कार्य को सफल बनाया । रक्तदान हेतु जालौर एवं सांचोर चिकित्सा विभाग की टीमें आयी । सांचोर में कल ही ब्लड बैंक का शुभारंभ घांची समाज के द्वारा दिये गए रक्तदान से हुआ ।
साहू समाज के रणकुँवरों का सम्मान समारोह 11 जून दिन सोमवार को धनसिहं पैलेस जालौन में
जालौन राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिति जनपद जालौन द्वारा दिनांक 11 जून 2018 दिन सोमवार को रामजानकी मंदिर ( धनसिहं पैलेस) जालौन में महासमिति के पदाधिकारियों का शपथ समारोह व वर्ष, 2017 -- 2018 में हाईस्कूल इंण्टर मीडिएट, स्नातक , परास्नातक आदि में प्रथम श्रेणी उत्तीण साहू समाज के मेधावी छात्रों का सम्मान व बर्ष 2017 - 18 में सरकारी सेवा चयनित एवं किसी भी क्षेत्र में समाज का नाम रोशन करने वाले
कोटा तहसील साहू संघ के खैरा-चपोरा परिक्षेत्र द्वारा ग्राम नवागांव मोहदा में कल 02/07/2018 को सामाजिक सम्मेलन एवं भक्त मां कर्मा भवन भूमि पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं सामाजिक प्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गया
18 जुलाई 2018 बुधवार को नार्थ एवेन्यु एम पी क्लब नई दिल्ली में राष्ट्रीय युवा कार्यसमिति की बैठक र गयी इस बैठक में पांच बिंदुओं पर चर्चा हुई । 1- संगठन की रूप रेखा 3 - राष्ट्रीय युवा कार्यकारिणी,कार्यसमिति के अधिकारओर दायरा क्या है 3-संगठन का उद्देश्य क्या है । 14 -सूत्री ! 4- आपसी समन्वय । 5- संगठन की आर्थिक रूप से मजबूती इसके अलावा प्रत्येक प्रदेश में राजनीतिक भागीदारी में आपने समाज की भूमिका को कैसे मजबूत किया जाय पर चर्चा हुई
चित्तौड़गढ़ - थाना क्षेत्र के सावा कस्बे में साहू समाज के सत्यनारायण तेली के साथ हुए जानलेवा हमले में सभी हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए समाज ने एसपी को ज्ञापन सौंपा । गुरुवार को तैलिक साहू राठौड़ संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली ने जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ से मिलकर सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग करते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की ।