जिला साहू समाज भोपाल के तत्त्वाधान में दिनाँक 24 अगस्त 2018 को माँ कर्मा देवी भवन जवाहर चौक 12 दफ्तर के सामने भोपाल पर शिलालेख अनावरण , अतिथियों का सम्मान , जिला साहू समाज भोपाल में विशेष सहयोग राशि प्रदान करने सामाजिक बंधुओ का सम्मान किया गया ।
कार्य क्रम में माँ कर्मा देवी जी की पूजा /अर्चना के साथ शुरूआत हुई उक्त कार्य क्रम की मुख्य अतिथि श्री मति सरोज /राकेश जैन पार्षद वार्ड 25 नगर निगम भोपाल थी विशिष्ट अतिथि श्री राकेश जोशी टी टी नगर भाजपा मंड़ल अध्यक्ष , श्री राकेश जैन , विशिष्ट अतिथि श्री डाँ प्रकाश साहू जी कार्य वाहक अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ,नई दिल्ली , श्री ओम प्रकाश साहू जी संरक्षक जिला साहू समाज ,
मैहर तहसील साहू समाज परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह
ग्राम बेश्मी में तहसील स्तरीय परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह की आयोजन कियी जी रही है अतः सभी स्वजन साहू तेली सामाज बांंधव सादर आमंत्रित किया गया हैं । कार्यक्रम स्थल संम्पत काल के पास ग्राम बेरमा दिनाक रविवार 30 सितंबर 2018 । मेधावी छात्र-छात्राओं की पुरुष्कार वितरण की 10वीं, 12वी में 75% से ऊपर, शासकीय सेवानिवृत्त कर्मचारी जन प्रतिनिधियों एवं रामयण संगीत कमेटियों को सम्मान मुख्य अतिथि- माननीय प्रभात साहू जी
सांगली शहर तेली समाजाच्यावतीने घेण्यात येणारा सांगली जिल्हांतर्गत गुणवंत विद्यार्थी व सेवानिवृत्त कर्मचा-यांचा सत्कार समारंभ मंगळवार दि. १५ ऑगस्ट २०१७ रोजी दु. २ वाजता गणपतराव आरवाडे हायस्कूल, हरभट रोड, सांगली येथे आयोजित केलेला आहे. गुणवंत विद्यार्थ्यांना आकर्षक भेटवस्तू देऊन यथोचित सत्कार केला जाईल. तरी समाजातील इ. १० वी, १२ वी मध्ये ७०% किंवा त्यापेक्षा अधिक गुण मिळवणारे विद्यार्थी,
जौनपुर साहू कल्याण समिति ने प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन
जौनपुर नगर के साहू धर्मशाला के सभागार में साहू कल्याण समिति (साहू क्लब) ने 24वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया। जिसमें हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मऊ जनपद के प्रधान न्यायाधीश लाल चंद्र गुप्ता ने वहा कि आत्मविश्वास ही सफलता का मूल मंत्र हैं। शिक्षार्थियों को भविष्य में उपलब्धियों की प्राप्ति में सहायक होता है।
क्षत्रिय राठौर तेली समाज जिला इकाई मंदसौर द्वारा समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए रविवार को संजय गांधी उद्यान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया । इसमें कक्षा 10वीं व 12वीं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 210 विद्यार्थियों को सम्मानित किया । नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शपथ भी ली ।