Sant Santaji Maharaj Jagnade
लोकदेश संवाददाता औबेदुल्लागंज मध्यप्रदेश तैलिक साहू सभा द्वारा आयोजित साहू समाज का अखिल भारतीय सर्व तैलिक साहू बंधुओं का निशुल्क परिचय सम्मेलन 21 अक्टूबर 2018 बॉस्केटबॉल स्टेडियम इंदौर में आयोजित किया गया है प्रात 8:00 बजे झंडा वंदन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा ।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री विधायक माननीय जय दत्त जी क्षीरसागर रहेंगे। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि श्री श्री महामंडलेश्वर 1008 सनी उपासक दादू जी महाराज इंदौर रहेंगे ।
सहरसा तैलिक साहू वैश्य सभा के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया था । इस बैठक का मुख्य विषय नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष रण विजय साहू के प्रथम सहरसा आगमन पर अभिनंदन समारोह का आयोजन करना था । 5 अक्टूबर 2018 को प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू सहरसा का दौरा करेंगे इस अवसर पर उनका भव्य आयोजन करने का मानस संगठन ने किया है ।
पटना : तेली-तमोली व अन्य जातियों को अति पिछड़ी जाति में शामिल करने के राज्य सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पटना हाईकोर्ट ने खारिज कर दी । इसके पूर्व भी एक अन्य याचिका पटना हाईकोर्ट में दायर की गई थी । उसे पहले ही खारिज किया जा चुका था । अति पिछड़ा अधिकार मंच संस्था ने लोकहित याचिका दायर की थी ।
अहमदनगर शहर व जिल्हा तेली समाज भव्य मोफत वधु-वर पालक परिचय मेळावा अहमदनगर 2018 अहमदनगर शहर व जिल्हा तेली समाज संताजी विचार मंच अहमदनगर
पत्ता - स्वामीकृपा, 2603, सि/ओ श्री अरविंद दारूणकर, तेलीखुंट, अहमदनगर
रविवार दि. 2 डिसेंबर 2018 रोजी सकाळी 10 ते सायं 6 वाजपर्यंत 9021338802
अखिल भारतीय तेली महासभा युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान मे नैनवा तेली समाज की धर्मशाला मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया । जिसमे 40 युनिट रक्त का संग्रह किया गया जिसे बून्दी ब्लड टीम को उपलब्ध करवाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित करके हुई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय तेली महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र जी साहु थे , अध्यक्षता cmo डा. बाबु लाल जी साहु ने की ,