1 जुलाई 2018 को भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा इकाई जनपद गाजीपुर की मासिक बैठक राम जानकी मंदिर पर संपन्न हुई l आज की बैठक में नवनियुक्त महिला प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा गुप्ता जी का को सम्मानित किया गया l बैठक में दूर दराज से समाज के बंधु भारी मात्रा में उपस्थित रहे l बैठक में पूर्व राज्य मंत्री जय किशन साहू ,प्रदेश महामंत्री एवं भाजपा प्रभारी ओम प्रकाश गुप्ता
प्रतिभावान सम्मान समारोह 12 को राजस्थान तेली तिरेपन गोत्र आम चौरासी के तत्वाधान मे आगामी 12 जनवरी को चण्डावल नगर मे स्थित समाज भवन मे समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओ का सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है जहा समाज कि प्रतिभाओ का सम्मान किया जायेगा.इस अवसर पर समाज की एक पुस्तक "कौमी आईना" का भी विमोचन किया जायेगा.
जोधपुर. अखिल भारतीय तेलिक साहू मह्मसभा के तत्वावधान में 2 जून को दिल्ली के ताल कटोरा मैदान में सुबह 10 बजे एकता महारैली का आयोजन होगा। रैली में घांची समाज के मोदी, राठौड़, तेली, साहू व अन्य घटक शामिल होकर विभिन्न मांगों को केन्द्र सरकार के समक्ष रखेंगे। रैली में समाज की अन्य मांगों के साथ जोधपुर घांची समाज की पाली क्षेत्र में खरीदसुदा 8772 बीघा जमीन के पुनः आवंटन की मांग को भी सम्मिलित किया गया है ।
दि:-१६/०६/२०१८ रोजी अकोला राठोड तेली युवा सेनेच्या वतीने आरोग्य शिबीर घेण्यात आले या वेळी प्रमुख पाहुणे म्हणून श्री किशोरभाऊ सोनटक्के (राठोड तेली सेनेचे अकोला म.न.पा.कर्मचारी आघाडी अध्यक्ष), श्री प्रमोदभाऊ चोपडे (राठोड तेली सेनेचे जिल्हा संघटक), श्री राहुलभाऊ कुरडकार (राठोड तेली सेनेचे शहराध्यक्ष), श्री सुरेन्द्र भाऊ मेहरे (राठोड तेली सेनेचे जिल्हा उपाध्यक्ष)
अ. भा. साहू वैश्य महासभा, दिल्ली के युवा प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय तेली साहू युवा संगठन के मध्यप्रदेश प्रांत की प्रादेशिक कार्य समिति की बैठक दिनांक 03.06.2018 दिन रविवार को समय 3 बजे से बागसेवनिया, भोपाल में आयोजित की गई । बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महामंत्री श्री किशोर कुमार साहू, विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय अपर महामंत्री श्रीमती कल्पना बात्री थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश युवाध्यक्ष श्री बाबूलाल साहू थे ।