राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन भारत देश के साहू तेली समाज के जन-जन तक पहुंचने के लिए अपना संगठनात्मक विस्तार करती आ रही हैं । इसी को विस्तारित करते हुए दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य में भी राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन अपना संगठनात्मक विस्तार कर रही हैं उसी विस्तार को आगे बढ़ाने के लिए कर्नाटक प्रांत के मंड्या जिला साहू तेली समाज के कर्मठ जुझारू, कुशल, नेतृत्व करता समाज के प्रति समर्पित व्यक्तित्व
राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिति बुन्देलखण्ड एवं जिला नगर व तहसील इकाई जालौन के तत्वाधान में आयोजित शपथग्रहण एवं मेधावी छात्र-छात्रासम्मान समारोह । राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिति की जिला, नगर, व तहसील इकाईयों के गठन के उपलक्ष्य में पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है ।
मैनपुरी तेली साहू समाज के स्वतंत्र कार्यशील समाजसेवी श्री साहू जितेंद्र कुमार को उनके तेली साहू समाज के प्रति उनकी निष्ठा को देखते हुए राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के मुरारी गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश साहू राष्ट्रीय अध्यक्ष आईटी सेल तथा सीताराम राठौर प्रांतीय अध्यक्ष ने विचार विनिमय से उनकी नियुक्ति मैनपुरी जिला तेली साहू महा संगठन के आईटी सेल के जिला अध्यक्ष पद पर उनकी नियुक्ति की गई है ।
प्रयागराज साहू तेली समाज के अंकित साहू एक साहू तेली समाज की एक निष्ठावान कार्यकर्ता है । उनकी समाज के प्रति अटूट निष्ठा तथा समाज के लिए कुछ करने का निश्चय उनके पास है । उनकी समाज के प्रति आत्मीयता और समाज कार्य में उनकी सक्रियता उनकी पहचान बन चुकी है ।
गंजबासौदा, नगर के होनहार प्रतिभाशाली छात्र नागेन्द्र साहू का भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र मुम्बई में वैज्ञानिक पद पर चयन हुआ है। कुरवाई में विकासखंड प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में पदस्थ उनके पिता काशीराम साहू ने बताया नागेन्द्र ने आईआईटी कानपुर से बीटैक किया तथा आगे की परीक्षा की तैयारी दिल्ली से कर गैट 2019 में अखिल भारतीय रैंक में 70वी रैंक प्राप्त की।