साहू समाज के आराध्य देवी भक्त माता कर्मा देवी की 1005 वीं जयंती 7 अप्रैल 2021 को बिहार प्रदेश, जमुई में धुमधाम से मनायी गई, कार्यक्रम के सफल संचालन करने का दायित्व अखिल भारतीय तेली महासभा बिहार के प्रदेश मंत्री श्री नीतीश शाह जी को सौंपा गया । इस उत्सव में साहू समाज के सैंकड़ों लोग सम्मिलित हुए, साहू समाज की आराध्य माँ कर्मा देवी की पूजा अर्चना कर महाप्रसादी का वितरण किया गया ।
पाटन तहसील क्षेत्र के 96 इकाई के साहू परिवारों ने भी घर पर निभाई परंपरा
पाटन पापमोचनी एकादशी पर साहू समाज ने देवी भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई। कोरोना महामारी के चलते पाटन तहसील संघ के आह्वान पर सभी 96 इकाई के साहू परिवारों ने भी अपने घरों में रहकर पूजा की, परंपरा निभाई। माता कर्मा और भवगान जगन्नाथ की आरती कर भोग लगाया।
चैत्र माह के कृष्णपक्ष की एकादशी पर बुधवार को साहू समाज ने अपनी आराध्य माता कर्मा की 1005 वीं जयंती मनाई। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार जिले की आठों तहसील में किसी तरह का सामूहिक आयोजन नहीं हुआ। समाज के पदाधिकारियों से लेकर हर सदस्य ने अपने घर पर ही सुबह भक्त माता कर्मा की पूजा की। उन्हें खिचड़ी का भोग लगाया।
सावर। अजमेर जिले की मार्बल नगरी सावर में तेलियान साहू समाज की और संत शिरोमणि मां कर्मा देवी की 104वीं जयन्ती महोत्सव को लेकर बुधवार को अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सन्त शिरोमणि माँ कर्मा देबी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में तेलियान साहू समाज के लोगो की भारी भीड़नाचते गाते हुए चल रही थी ।
नौगांव । नगर के कर्माबाई मंदिर में हर वर्ष बड़े ही धूमधाम से माँ कर्माबाई की जयंती मनाई जाती थी एवं नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाती थी। लेकिन एक बार फिर से पूरे प्रदेश सहित जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के कारण साहू समाज ने राष्ट्रहित को देखते हुए सारे कार्यक्रम स्थगित कर पिछली वर्ष की भांति मंदिर में ही सूक्ष्म रूप में कर्माबाई जयंती मनाई।