बरगढ़ जिला : पिछले करीब डेढ़ वर्षों से बरगढ़ जिला में अपराधियों पर नकेल कसने वाली महिला आइपीएस बरगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक पद्मिनी साहू को पुलिस महानिदेशक पदक के लिए मनोनित किया गया है। ओडिशा में कार्यरत महिला पुलिस अधिकारियों में पदमिनी की उल्लेखनीय सेवा और सफलता के लिए उन्हें इस पदक के लिए मनोनित किया गया है।
महाभारत के अंदर तेली धर्म नामक तत्व दर्शी का उल्लेख किया गया है उसमें कहा गया है कि जो तेल का व्यवहार करते थे उन्हें तेली नहीं कहा जाता था। बल्कि वैश्य कहा जाता था। इसका मतलब यह है कि तब तक तेली जाति नहीं बने थे। वाल्मीकि ने भी रामकथा के अंदर किसी भी प्रकार से तेली जाति का कोई भी उल्लेख नहीं किया है। पद्म पुराण के उत्तराखंड में विष्णु गुप्त नाम तेल व्यापारी की महानता के बारे में जरूर उल्लेख किया गया है।
डिंडौरी । राष्ट्रीयतेली साहू महासंगठन का जिला स्तरीय सम्मेलन डिंडोरी में 19 मार्च 2021 को सफलता पूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ। डिंडोरीमें आयोजित जिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित छत्तीसगढ़ राज्य के गृहमंत्री एवं पूर्वसांसद श्री ताम्रध्वज साहू, श्री चंद्रशेखर साहू पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद छत्तीसगढ़ शासन, श्री थानेश्वर साहू पिछड़ा वर्ग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष,
साहु तेली वैश्यसमाज के जनप्रतिनिधि हुए सम्मानित
पटना. बिहार तैलिक साहु समाज ने शनिवार को अभिनंदन समारोह किया. इसमें समाज के सभी विधायक, सांसद, मंत्री, पूर्व मंत्री का अभिनंदन किया गया. समारोह की अध्यक्षता साहु सभा के प्रदेश अध्यक्ष सह मोरवा से निर्वाचित विधायक रणविजय साहु ने की. वहीं, संचालन संयुक्त मंत्री विनय कुमार गुड ने किया. मौके पर रणविजय साहु ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में एकजुट रहकर रणनीति बनाने की जरूरत है.
साहू समाज द्वारा निर्मित कर्मा माता मंदिर स्थापना के 21वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर साहू समाज पोंड़ तथा संयोजक ब्रह्मानंद साहू द्वारा मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री ताम्रध्वज साहू जी (गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन),अध्यक्षता श्री धनेंद्र साहू जी (विधायकअभनपुर),अति विशिष्ट अतिथि डॉ ममता साहू जी (राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष), विशिष्ट अतिथि श्री चंद्रशेखर साहू जी, श्री देवनाथ साहू, श्री भेखराम साहू, श्री कुंदन बघेलजी, श्री मेघनाथ साहू, श्री परदेशीराम साहू,चंद्रकला ध्रुव, श्रीमति देवनंदिनी साहू, श्री ओमप्रकाश साहू, डॉ उत्तम साहू सभी का बहुत बड़ा योगदान रहा..