रायपुर। कर्मा जयंती के उपलक्ष्य में गुरुवार को भक्त कर्मा साहू विकास संघ, गुढियारी द्वारा प्रतिवषानुसार इस वर्ष भी भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में भक्तगण शामिल हुए। बाजे-गाजे व डीजे के धुन के साथ निकलीं इस शोभायात्रा में श्रद्धालुगण, भक्ति के रस में झूमते- नाचते माता कर्मा के जयकारे लगाते रहे। वहीं यात्रा के लिए बनाये गए सुंदर रथ और आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया ।
भक्ति में झूमते दिखे श्रद्धालु, आकर्षक झांकियों ने मन मोहा ।
कर्मा जयंती पर जले 251 ज्योति कलश शहर जिला रायपुर साहू संघ द्वारा गुरुवार को भक्त माँ कर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर सुबह 10 बजे समाज द्वारा हवन पूजन कर कर्मा विद्या मंदिर रामसागर पारा में 251 ज्योति कलश प्रज्जवलित किया । इसके आलावा भगवान को खिचड़ी भोग लगाकर महाप्रसाद वितरण किया गया।
संत माता कर्मा आश्रम ( शक्ति पीठ ) समिति रायपुर तत्वधान मैं समस्त तहसील युवा परिषद इकाई के सहयोग से साहू तेली समाज शिरोमणि संत कर्मा की 998 वी जयंती के पावन पर्व पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 27 मार्च 2014 को टिकरापारा रायपुर में सामूहिक आदर्श विवाहों एवं कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया है । विवाह के नाम से समाज पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ से बचने हेतु सामाजिक एवं आर्थिक परिवर्तन अनिवार्य है ।
शहर जिला साहू संघ रायपुर द्वारा प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव गुरुवार दिनांक 27 मार्च 2014 प्रातः 10:00 बजे कर्मा जामुन जी साहू छात्रावास रामसागर पारा रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया है । मां कर्मा जयंती महोत्सव के दिन प्रातः 10:00 बजे 201 मंगल ज्योति कलश उद्यापन तत्पश्चात अकरा बजे भव्य शोभायात्रा रामसागरपारा से तेलघानी तक जाएगी ।
कर्माधाम कृष्णा नगर( संतोषी नगर) में 4 जून से 10 जून तक माँ कर्मा महिला स्व. सहायता समूह एवं शहर जिला रायपुर साहू संघ के सहयोग से सात दिवसीय निःशुल्क समर कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें आज श्रीमति सोनिया जितेंद्र साहू की सुपुत्री कु. तनिष्का साहू द्वारा बच्चों को डान्स सिखाया लन्बर गीनी गाने में कराटे प्रशिक्षक श्री अजय साहू की सुपुत्री कु. भाविका साहू एवं पुर्वी साहू के द्वारा कराटे प्रशिक्षण दिया गया