Sant Santaji Maharaj Jagnade
अररिया, जिला के फारबिसगंज निवासी इंजीनियर सावन सागर को अखिल भारतीय साहु वैश्य महासभा छात्र प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोनीत किया गया है. यह मनोनयन अखिल भारतीय साह वैश्य महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री किशोर कुमार साहु ने छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष निखलेश साहू के निर्देश के आलोक में किया गया है.
पाली घांची समाज के 883 वें स्थापना दिवस पर 27 व 28 मई को लाखोटिया उद्यान में घांची मेला, प्रतिभा सम्मान समारोह व सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा । संरक्षक पारस भाटी व केशाराम भाटी ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर सोमवार सुबह मंडिया रोड स्थित घांची समाज भवन में 7 जोड़ों के सावे लिखे गए।
क्षत्रिय घांची समाज महासभा भव्य मेला, दिनांक 5 अपैल 2017, बुधवार, कार्यक्रम की रूपरेखा पुजा आरती प्रातः 4.30, बजे, भव्य वरघोडा प्रातः 7.00 बजे मंच कार्यक्रम सुबह 4 बजे, महाप्रसादी सबुह 10 बजे. श्री चारभुजा मन्दिर, गांव खगडी, जिला पाली मै है. इस पवित्र अवसर पर सभिसे निवेदन किया गया है की सभी सपरिवार आये .
घाँची समाज बालोतरा घाँची समाज स्थापना दिवस के उपलब्ध पर घाँची समाज यस क्लब बालोतरा No-los --No- Profit की तज पर बाजार भाव से कम मूल्य पर नोट बुक का विमोचन 9-6-2017 को मुख्य अतिथि :- श्री हरजीभाई मोदी - मोहबतनगर (घां.समाज अहमदाबाद ) श्री बलवन्तजी परिहार - ( घांची समाज महासभा खांगड़ी-अध्यक्ष ) श्री वेनारामजी परमार - चांगवा ( घांची स. महासभा खांगड़ी-सहमहामन्त्री )
चलो दिल्ली रविवार दिनांक 27-05-2018 को दिनमें 11.00 बजे घांची समाज की बगेची, पांचवीं रोड़, सरदारपुरा जोधपुर पर रखी गई है जिसमें राजस्थान प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी व जोधपुर संभाग के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और 02.06.2018 की दिल्ली में प्रस्तावित रैली से सम्बन्धित तैयारियों व योजना से अवगत करवाएंगे । आप सभी समाज बन्धुओं से निवेदन है कि इस बैठक में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर जोधपुर घांची समाज की एकता व संगठन का परिचय दें ।