Sant Santaji Maharaj Jagnade
भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा साहू,तैलिक, राठौर समाज की नवम्बर में महारैली प्रदेश अध्यक्ष विधायक संगमलाल गुप्ता ने घोषित की प्रदेश कार्याकारिणी
लखनऊ भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक सदर प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने आज 57 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए कहा कि साहू, तैलिक और राठौर समाज की जनसंख्या के हिसाब से राजनैतिक भागीदारी के लिए भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के बैनर तले नवम्बर माह में राजधानी लखनऊ के स्मृति उपवन में महारैली का आयोजन किया जा रहा है ।
सूर्य नगरी जोधपुर में तेली-घांची-साहू समाज की जोधपुर संभाग की बैठक आयोजित हुई। बैठक में माननीय शिव प्रसाद जी साहू महामंत्री युवा संगठन अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा नई दिल्ली, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान शौकीन चंद जी राठौर, प्रदेश महिला अध्यक्षा सुश्री मधुबाला जी साहू , प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जयंतीलाल जी राठौड़, श्री मदन जी धारवाल प्रदेश महामंत्री साहू महासभा श्री जगदीश प्रसाद जी साहू श्री श्याम सुंदर जी दिल्लीवाल
पटना बिहार बिहार तैलिक साहू सभा के प्रदेश पूर्व स्वर्गीय ई. प्रसाद साहू तृतीय पुण्यतिथि साहू सभा भवन बिहार साव लेन में आयोजित की गई । अध्यक्षता संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम कुमार गुप्ता ने की । इस अवसर पर स्वर्गीय प्रसाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व कि लोगों ने चर्चा की । स्वर्गीय प्रसाद द्वारा तेली जाति को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल किए जाने को लेकर प्रयासों को भी लोगों ने याद किया ।
आराध्य मां कर्मा के परम आशीर्वाद से राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिति के महिला प्रकोष्ठ के गठन के क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मान. श्री गणेशराम जी साहू की संस्तुती पर महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनीता साव के द्वारा पश्चिम बंगाल प्रदेश से श्रीमती माधुरी साव
RAIPUR - DEMANDING reservation and basic rights for their community, members of Teli Samaj under the banner of Akhil Bharatiya Teli Sahu Mahasabha will organise massive rally and community members meeting at Talkatora Stadium (New Delhi) on June 2.