Sant Santaji Maharaj Jagnade
झारखंड अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर माजी मंत्री महाराष्ट्र राज्य के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महासचिव रामलाल गुप्ता ने उमेश रंजन साहू को युवा प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है ।
तेली समाज राज्यस्तरीय महारैली ठाकुरगंगटी, गोड्डा में आयोजित की थी । इस रैली में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या से तेली समाज के स्त्री और पुरुष इकट्ठा हुए थे । सरकार अतिशीघ्र अनुसूचित जाति का दर्जा तेली समाज को दें अन्यथा तेली समाज अपनी खुद की राजनीति करेगी ऐसा तेली समाज के राष्ट्रीय संयोजक यशवंत गुप्ता ने कहा ।
गुमला जिला - झारखंड में तेली समाज काफी बड़ी संख्या में है और झारखंड का सबसे बड़ा त्यौहार करमा महोत्सव है । इस त्यौहार को पूरे झारखंड की जनता बड़े ही हर्षोल्लास से मनाती है । यह त्यौहार छत्तीसगढ़ की पहचान है जो सनातन काल से जुड़ा हुआ है ।
छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज की वार्षिक बैठक रातू रांची मालश्रृंग टोंगरी आयोजित की गई थी । सभा के अध्यक्ष के रूप में कामेश्वर महतो को मनोनीत किया गया था । उन्होंने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक समाज का विकास नहीं होगा हम सब आगे नहीं बढ़ेंगे इसीलिए तेली समाज का गांव से लेकर शहर तक विकास हो ।
अखिल भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नारायण साहू की अध्यक्षता में अखिल भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक लखनऊ शुभम क्षेत्र में आयोजित की गई थी । इस बैठक में अनेक विषयों पर सदस्यों के बीच चर्चा हुई और एक एक मत से तेली महासम्मेलन लेने का निर्णय लिया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नारायण साहू महासम्मेलन के संयोजक होंगे तो एस. राहूल दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सहसंयोजक होंगी ।