Sant Santaji Maharaj Jagnade
आनंद खेड़ा में युवा तेली महासभा गुजरात की ओर से 7 जनवरी को तेली समाज स्नेह मिलन महोत्सव का आयोजन किया गया था । मुख्य अतिथि के रुप में एन..टी. राठौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय तैलिक महासभा उपस्थित थे । उन्होंने मिलन समारोह में अपने उद्बोधन भाषण से साहू समाज को नई दिशा दी ।
अभनपुर के ग्राम दुलना में राजिम भक्तिन माता जयंती कार्यक्रम आयोजित हुआ था । राजिम भक्तिन माता भगवान राजीव लोचन की सच्ची भक्त थीं, भगवान के प्रति अपार सेवा भाव रखने और पुण्य प्रताप के कारण ही आज पूरे देश में राजिम भक्तिन माता को पूजा जाता है।
ग्वालियर नंद किशोर साहू ग्वालियर मध्य प्रदेश साहू समाज की अध्यक्षता में एक सामाजिक चिंतन बैठक का आयोजन किया गया था । जिसमें साहू समाज के विकास पर साहू समाज के कार्यकर्ता द्वारा चिंतन किया गया इस बैठक के लिए ग्वालियर जिले से सभी क्षेत्रों से साहू समाज के कार्यकर्ता आए हुए थे।
मध्यप्रदेश - आज की इस दौड़ में हम अपनी संस्कृति परंपरा को भूल रहे हैं । लेकिन बैतूल साहू समाज ने अपने समाज और देश की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए हर साल बड़े ही भक्ति भाव से त्योहार मनाते आ रहे हैं । अपनी इसी श्रेष्ठ परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बैतूल साहू समाज ने भुजलिया का विसर्जन दाम देवी घाट मचान नदी पर किया । इस मौके पर साहू तेली समाज के जेष्ठ और श्रेष्ठ लोग उपस्थित थे ।
24 दिसंबर 2017 को साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन रायपुर में बड़े ही हर्षोल्लास से संपन्न हुआ । साहू समाज की भक्त मां कर्मा बाई की आरती सी कार्यक्रम की भव्य शुरुआत हुई । इस कार्यक्रम में देशभर से साहू समाज की युवक-युवतियां और पालक वर्ग बड़ी भारी संख्या में आया था ।