Sant Santaji Maharaj Jagnade
जिला साहू तेली समाज भोपाल द्वारा बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर 17 दिसंबर को भोपाल की रवींद्र भवन में अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन करने का निर्णय लिया । यह जानकारी देते हुए समाज अध्यक्ष आर सी साहू युवा महासचिव चंद्र मोहन साहू ने बताया कि परिचय सम्मेलन में विभिन्न प्रांतों से 1280 बायो डाटा प्राप्त हुए है । जो स्मारिका जीवनसाथी में प्रकाशित की जा रही है ।
रामगढ़ शहर के गोला रोड स्थित साहू धर्मशाला में बुधवार को तेली समाज के मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार साहू के स्वागत के लिए समारोह का आयोजन किया गया । इसका विधिवत उद्घाटन अरुण साहू ने दीप जलाकर किया । रामगढ़ साहू तेली समाज के सदस्य बडी संख्या थैं ।
राठौर/राठौड़ (तेली) समाज पीथमपुर द्वारा चतुर्थ अंकुट महोत्सव व दिपावली मिलन समारोह के कार्यक्रम मे सर्व प्रथम भगवान श्री सत्यनारायण कथा पुजन व 56 भोग लगाया माहाआरती करने बाद प्रसाद वितरण किया
उसके बाद राठोर समाज महू से पधारे अध्यछ जगदीश l
जगनाडे, दळवी, देशमाने, दिवटे, देहाडराय, डोळसे, धोत्रे, हाडके, घोडके, गवळी, करपे, किर्वे, लुटे, काळे, खोंड, केदरी, पवार, मेहर, नगिने, पिंगळे, फल्ले, रहाटे, रोकडे, शेलार, शिंदे, थोरात, उबाळे, ठोंबरे, उचित, वाघ, वालझाडे, वाघमारे, पोटे, बावस्कर, पाटिल, तडस, सोनवणे, शेजवळ, साहु, म्हस्के, मगर, कटके, चिंचकर, भोज, अंबिके
बिहार प्रदेश तैलिक साहु सभा, पटना के साहु भवन, बिहारी साव लेन अवस्थित सभागार मे बिहार प्रदेश तैलिक साहु सभा द्वारा आयोजित विवाह योग्य युवक-युवती का परिचय सम्मेलन का श्री प्रेम कुमार गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, श्री रणविजय साहु, प्रदेश महामंत्री, श्री ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा मंगलदीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया|