Sant Santaji Maharaj Jagnade
मध्यप्रदेश डबरा - रविवार को साहू तेली समाज युवा मंडल की और से बैठक का आयोजन शहर की साहू तेली धर्मशाला में किया गया । बैठक के दौरान अक्षय तृतीया पर साहू समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया ।
उत्तर प्रदेश - बहादुरपुर साहू तेली समाज द्वारा समाज की मीटिंग झूलेलाल मंदिर में आयोजित की गई । इस में सर्वसम्मति से बहादुरपुर में भविष्य में मृत्युभोज नहीं करने का निर्णय लिया गया । साथ मृत्युभोज में आने व जाने की पाबंदी की गई ।
तेली समाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई की अपील
सुदूंबरे पुणे - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई सोमभाई मोदी ने देश की समस्त तेली समाज के लोगों से अनुरोध किया है कि मैं अपने नाम के आगे मोदी लिखि । प्रहलाद मोदी ने कहा कि हमारी तेली समाज के नेताओं ने अपनी अपनी रोटियां सीखने के लिए हमारी पहचान साहू चौहान परमार राठोर यह वह जैस्वाल जैसे विभिन्न जातियों के रूप मि कर रखी है । कर्मादेवी भी तेली थी और हम कर्मादेवी के बच्चे हैं और हम तेले हैं हम मोदी है ।
झारखंड प्रदेश तेली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिला । इसमें शामिल सदस्यों ने सीएम से तिलेश्वर साहू की हत्या की एनआईए से जांच कराने, तेली जाति को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने, झारखंड में विधानसभा की सीट 81 से बढ़कर 150 करने, राज्य में ओबीसी आरक्षण 33% करने, ओबीसी जनगणना में सुधार आदि की मांग की ।
लोहरदगा छोटा नागपुरी तेली उत्थान समाज की बैठक रविवार को तेरी धर्मशाला में जिला अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद साहू की अध्यक्षता में हुई । इसमें समाज के विकास कुरीतियों को दूर करने शिक्षा को महत्व देने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई । बैठक में कृष्णा प्रसाद साहू ने कहा कि आप अच्छी सहयोग के बिना समाज नहीं बढ़ सकता । विशेषकर युवा शक्ति को आगे लाना होगा । युवा पीढ़ी में सकारात्मक बौद्धिक विकास जरूरी है ।