Sant Santaji Maharaj Jagnade
![]()
उत्तर भारत में पहली बार मिथिलांचल की पवित्र भूमि उमराओ में राष्ट्रभक्त दानवीर भामाशाह की 6 फीट संगमरमर से निर्मित प्रतिमा का अनावरण का विशाल कार्यक्रम 25-6-2017 रविवार को होगा । जिसमें 50000 लोगों की भागीदारी होगी ।
इस कार्यक्रम में तैलिक समाज के भारतवर्ष के प्रतिष्ठित व्यक्ति पधारेंगे, जिसमें प्रमुख रुप से आमंत्रित श्री पंकज दामोदरदास मोदी, श्री जयदत्त क्षीरसागर, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलीक, साहू महासभा, श्री. रिपु सूदन साहू, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष सहित भारतवर्ष
![]()
विठोबापंत पिता, त्यांचा झाला ।
मथाबाईच्या पोटी, अंकूर वाढला ॥धृ॥
जो जो बाळा जोरे जो...
श्रावण महिना, शुद्ध पंचमीला ।
सोळाशे चोविस, साली जन्मला ॥1॥
जो जो बाळा जोरे जो...
पुणे जिल्हयातील, खेड तालुक्याला ।
चाकणं गावीला, जन्म झाला ॥2॥
फिलहाल 3 सांसद और 9 विधायक में समाज के साहू समाज की राजनीतिक ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिलहाल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस मिलकर तीन सांसद और 9 विधायक है । इस में भाजपा की दो सांसद और 5 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के पानी में एक सांसद और चार विधायक है ।
छत्तीसगढ़ रायपुर - धानसभा चुनाव से 3 साल पहले ही सामाजिक ध्रुवीकरण शुरू हो गया है । रविवार को राजधानी की भामाशाहा भवन में साहू समाज ने बड़ी बैठक की । इसमें समाज के भाजपा आप नेता एक मंच पर नजर आए । महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशिला साहू व कांग्रेस के पूर्व सांसद ताम्रध्वज साहू की मौजूदगी मैं राज्य में समाज को राजनीतिक रुप से सशक्त बनाने की इशारो इशारो में पुरजोर वकालत हुई ।
![]()
जय राजिम जय कर्मा मैया, महिमा तेरी अपार है;
तुमको बारंबार नमन माँ, कोटि कोटि प्रणाम है....
भक्त शिरोमणि तुम कहलातीं, जाने सब संसार है;
ज्ञान भक्ति व कर्मा संगम, अद्भुत ये अवतार है ।